DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

अयोध्या में धान खरीद पर सख्ती:मंत्री शाही ने दिए रफ्तार बढ़ाने के निर्देश, यूरिया–सिंचाई व्यवस्था की भी समीक्षा

अयोध्या में उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री सूर्य प्रताप शाही मंगलवार को सर्किट हाउस पहुंचे, जहाँ उन्होंने जिले के प्रशासनिक अधिकारियों और पदाधिकारियों के साथ विस्तृत समीक्षा बैठक की। बैठक में धान खरीद, एफआरके चावल की उपलब्धता, आईआर/एसएआर फॉर्म, खाद–यूरिया सप्लाई और सिंचाई व्यवस्था जैसे कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा हुई। बैठक में पूर्व सांसद लल्लू सिंह सदर विधायक वेद प्रकाश गुप्ता भी शामिल हुए । धान खरीद की गति बढ़ाने पर जोर मंत्री शाही ने कहा कि धान खरीद की रफ्तार अभी अपेक्षित स्तर पर नहीं है, इसलिए सभी खरीद केंद्रों को निर्देशित किया गया है कि किसानों को किसी भी प्रकार की दिक्कत न हो। उन्होंने साफ कहा कि खरीद केंद्रों पर आने वाली शिकायतों का तत्काल समाधान किया जाए। साथ ही एफसीआई गोदामों तक एफआरके (Fortified Rice Kernel) युक्त चावल समय पर भेजे जाने के निर्देश दिए। खाद–यूरिया की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करने के आदेश रबी सीजन में गेहूँ की बुवाई के मद्देनज़र यूरिया की मांग बढ़ती जा रही है। इसे देखते हुए मंत्री ने सभी सहकारी केंद्रों और दुकानों पर पर्याप्त खाद यूरिया का स्टॉक रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि किसी भी किसान को खाद के लिए भटकना न पड़े, इसके लिए आपूर्ति व्यवस्था का लगातार निरीक्षण आवश्यक है। सिंचाई व्यवस्था और नहरों की सफाई पर खास ध्यान मंत्री शाही ने जिला प्रशासन को आदेश दिए कि सभी नहरों की सफाई समय से पूरी की जाए और किसानों के खेतों तक सिंचाई का पानी सुचारू रूप से पहुँचे। उन्होंने अधिकारियों को चेताया कि सिंचाई में किसी भी प्रकार की ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। मतदाता पहचान और SIR/SAR फॉर्म की प्रगति की समीक्षा मंत्री ने वोटर पहचान प्रक्रिया में लापरवाही न होने की सख्त हिदायत दी। उन्होंने बताया कि भाजपा कार्यकर्ता भी SIR फॉर्म भरवाने में लोगों की मदद कर रहे हैं, ताकि मतदाता सूची में किसी भी eligible व्यक्ति का नाम छूट न जाए। डीएम ने दी प्रगति की जानकारी जिलाधिकारी निखिल टीकाराम पांडे ने बताया कि जिले को जो लक्ष्य मिला है, उसे समय से पूरा किया जाएगा। उन्होंने बताया कि एसएआर फॉर्म का लगभग 1% कार्य ही शेष है, जिसे तेजी से पूरा कर डिजिटल रूप से सुरक्षित किया जा रहा है। डीएम ने बताया कि अगले तीन दिनों में बोर्ड लेवल एजेंटों के साथ बैठक होगी और वोटर लिस्ट उपलब्ध कराई जाएगी, जिससे एसएआर प्रक्रिया सुचारु रूप से आगे बढ़ सके। बैठक में कृषि, राजस्व, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग सहित कई महत्वपूर्ण विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। मंत्री ने स्पष्ट किया कि सरकार किसानों और आम नागरिकों से जुड़े हर मुद्दे पर संवेदनशील है और कार्य समयबद्ध तरीके से पूरे किए जाएंगे।


https://ift.tt/awdCzu4

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *