अयोध्या जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में दो युवकों के शव संदिग्ध परिस्थितियों में फंदे से लटके मिले थे। पुलिस द्वारा कराए गए पोस्टमार्टम में दोनों की मौत हैंगिंग से होने की पुष्टि हुई है। हालांकि, परिजनों ने अभी तक पुलिस को कोई औपचारिक शिकायत नहीं दी है। पहला मामला मवई थाना क्षेत्र के ग्राम फरीदपुर बड़ेला का है। यहां एक दिन पूर्व गांव के बाहर गूलर के पेड़ से 45 वर्षीय माधव प्रसाद रावत का शव संदिग्ध परिस्थितियों फंदे से लटका हुआ मिला था। ग्रामीणों ने शव देखा और परिजनों को सूचना दी। परिवार के सदस्यों ने शव को पेड़ से नीचे उतारा और अस्पताल ले जाने का प्रयास किया, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। थानाध्यक्ष सुरेश पटेल ने बताया कि पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया गया और पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हैंगिंग से मौत की पुष्टि हुई है। थानाध्यक्ष पटेल ने यह भी बताया कि परिवार की ओर से अभी तक कोई शिकायती प्रार्थना पत्र नहीं मिला है। यदि कोई तहरीर दी जाती है, तो आगे की जांच और कार्रवाई की जाएगी। दूसरा मामला इनायत नगर थाना क्षेत्र की ग्राम पंचायत डीह पूरे बीरबल के मजरे पूरे हुलास का है। यहां एक किशोर का शव संदिग्ध परिस्थितियों में फंदे से लटका मिला था। सूचना मिलने पर पुलिस ने शव को नीचे उतरवाकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मृतक के पिता अलगू ने बताया कि उनका बेटा राम आशीष रात में खाना खाकर अपने कमरे में सोने चला गया था, जबकि वे बरामदे में सोए थे। सुबह कई बार आवाज देने पर भी जब कमरे का दरवाजा नहीं खुला, तो उन्होंने छत पर चढ़कर रोशनदान से झांका। अंदर का दृश्य देखकर उनके होश उड़ गए। थानाध्यक्ष रतन कुमार शर्मा ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट से हैंगिंग से मौत होने की पुष्टि हुई है। फिलहाल, घटना कैसे हुई, इसकी जांच की जा रही है।
https://ift.tt/VusiWm3
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply