मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुशील कुमार बानियान के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने रुदौली खैरनपुर स्थित दो अनाधिकृत डायग्नोस्टिक सेंटरों को सील कर दिया। ये सेंटर अवैध रूप से संचालित पाए गए। इसी क्रम में, सीएमओ ने शाम को कई सामुदायिक और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों का आकस्मिक निरीक्षण भी किया। सीएमओ डॉ. बानियान ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रुदौली, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अर्बन रुदौली, सीएचसी खण्डासा और सीएचसी मिल्कीपुर का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने ओपीडी, इमरजेंसी सेवाओं, दवाओं की उपलब्धता और निरीक्षण, लेबोरेटरी रूम, कोल्ड चेन पॉइंट, प्रसव कक्ष, जनरल वार्ड और जेएसवाई वार्ड का बारीकी से जायजा लिया। उन्होंने तीनों सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर दवा रजिस्टरों का भी निरीक्षण किया। रुदौली में, सीएमओ ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अर्बन के पास प्रस्तावित महिला चिकित्सालय स्थल का भी निरीक्षण किया और विभागीय जेई से टेलीफोन पर बात कर उचित कार्रवाई के निर्देश दिए। सीएचसी मिल्कीपुर में, उन्होंने चिकित्सालय परिसर की प्रतिदिन साफ-सफाई सुनिश्चित करने और वार्डों में समय-समय पर फिनायल युक्त पोंछा लगाने का निर्देश दिया, ताकि जीवाणु संक्रमण को रोका जा सके। उन्होंने चेतावनी दी कि लापरवाही पाए जाने पर संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। सीएमओ के निरीक्षण के दौरान डिप्टी सीएमओ डॉ. राजेश चौधरी, मनोज कुमार त्रिपाठी, आरबीएसके मैनेजर डॉ. मो. हम्माद, एआरओ डॉ. सद्दाम खान, मनोज मौर्य और लिपिक शशिकांत सहित सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों के अधीक्षक, अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे। दूसरी ओर, सीएमओ अयोध्या के निर्देश पर डिप्टी सीएमओ डॉ. राजेश चौधरी की अध्यक्षता में एक चार सदस्यीय टीम ने रुदौली खैरनपुर स्थित पैथोलॉजी एवं डायग्नोस्टिक्स सेंटरों का निरीक्षण किया। इस टीम में एआरओ डॉ. सद्दाम खान, डीएमसी मनोज मौर्य और डीआईसी डॉ. हम्माद शामिल थे। निरीक्षण के दौरान, टीम को अवध डायग्नोस्टिक सेंटर के अनाधिकारिक रूप से संचालित होने की सूचना मिली। निरीक्षण करने पर यह सेंटर बंद पाया गया, जिसके बाद नोटिस चस्पा कर इसे सील कर दिया गया। इसी क्रम में अंश डायग्नोस्टिक सेंटर का भी निरीक्षण किया गया, जो अवैध रूप से संचालित पाया गया। टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए इस सेंटर को भी सील कर दिया।
https://ift.tt/RECIn1H
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply