अयोध्या के कुमारगंज थाना क्षेत्र में बुधवार को दो अलग-अलग सड़क हादसों में एक व्यक्ति की मौत हो गई। जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया और मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पहला हादसा अयोध्या-रायबरेली नेशनल हाईवे पर बराई पारा गांव के पास हुआ। एक तेज रफ्तार अज्ञात ट्रेलर ट्रक ने पीछे से एक ट्रैक्टर-ट्रॉली को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि ट्रैक्टर चला रहे जोरियम निवासी उग्रसेन चौहान उर्फ निक्कू उछलकर ट्रैक्टर के नीचे आ गए, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई। निक्कू रौजागांव स्थित चीनी मिल से गन्ना खाली करके घर लौट रहे थे। कुमारगंज पुलिस ने घायल उग्रसेन चौहान को सौ शैय्या अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने देखने के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना की सूचना मिलने पर पूर्व प्रधान अखिलेश सिंह और प्रदीप सिंह सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण अस्पताल पहुंचे। परिवार में कोहराम मचा हुआ है। दूसरी घटना कुमारगंज से बहादुरगंज जाने वाले संपर्क मार्ग पर बिरौलीझाम मोड़ के पास हुई। यहां एक तेज रफ्तार बाइक ने साइकिल सवार बुजुर्ग को टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक चालक और साइकिल सवार दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने घायलों को एंबुलेंस से सौ शैय्या संयुक्त चिकित्सालय कुमारगंज पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद बाइक सवार युवक की गंभीर हालत को देखते हुए उसे मेडिकल कॉलेज दर्शन नगर रेफर कर दिया गया। पहचान चौधरीपुर सूबेदार का पूरवा गांव निवासी माता प्रसाद मिश्रा के रूप में हुई है। बाइक चालक की पहचान अकबरपुर, अंबेडकर नगर निवासी राम सिंह उर्फ अंटू पुत्र बुद्धिराम के रूप में हुई है। वह अपनी ससुराल खण्डासा थाना क्षेत्र के करिया का पूरवा आया हुआ था और किसी काम से कुमारगंज जा रहा था। थानाध्यक्ष कुमारगंज ओमप्रकाश ने बताया कि इस मामले में अभी तक कोई तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने के बाद नियमानुसार आगे की कार्यवाही की जाएगी। फिलहाल, पहले हादसे में शामिल अज्ञात ट्रेलर ट्रक की तलाश की जा रही है।
https://ift.tt/XuQvC9s
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply