अयोध्या में दोस्त ने ही दोस्त की हत्या कर दी। जांच में सामने आया कि आरोपी अंकुर पांडे ने शुभम की शादी की फोटो उसकी पुरानी प्रेमिका को भेज दी थी। इससे प्रेमिका नाराज हो गई और शुभम से दूरी बना ली। इसी को लेकर शुभम और अंकुर के बीच लगातार विवाद चल रहा था। वहीं, दूसरे आरोपी गिरीश रावत से भी शुभम का पुराना विवाद था, जिससे दोनों के मन में रंजिश बनी हुई थी। दोनों आरोपियों ने योजना बनाकर शुभम को फोन पर बुलाया। मौके पर पहले उसे शराब पिलाई गई, फिर अवसर पाकर बांके से उसके सिर पर हमला किया और हत्या कर दी। इसके बाद आरोपियों ने शव को सरयू नदी में फेंक दिया। इस पूरे मामले का खुलासा आज वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) डॉ. गौरव ग्रोवर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके किया। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। 26 दिसंबर 2025 को यह घटना थाना रौनाही क्षेत्र में हुई थी। विस्तार से पढ़िए पूरा मामला… बाजार जाने के लिए घर से निकला था युवक 26 दिसंबर को खंडासा थाना क्षेत्र के खानपुर गांव निवासी शुभम उर्फ रवि रावत ड्योढ़ी बाजार जाने की बात कहकर घर से निकला था, लेकिन देर शाम तक वह वापस नहीं लौटा। परिजनों ने तलाश की तो उसकी बाइक रौनाही पंपिंग स्टेशन के पास लावारिस हालत में मिली। इसके बाद 27 दिसंबर को परिजनों ने रौनाही थाने में उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई। जांच में सामने आया कि शुभम आखिरी बार अपने दो दोस्तों से मिला था। परिजनों ने दोनों दोस्तों पर हत्या कर शव छिपाने का आरोप लगाया। हालांकि, पुलिस पूछताछ में दोस्तों ने दावा किया कि रौनाही पंपिंग स्टेशन पर मुलाकात के दौरान शुभम किसी से फोन पर बात कर रहा था और अचानक सरयू नदी में कूद गया। 31 दिसंबर की सुबह शुभम उर्फ रवि रावत का शव सरयू नदी में मिला। परिजनों ने पहले ही उसकी हत्या की आशंका जताई थी, जो पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद सही साबित हुई। शुभम की फरवरी माह में शादी होनी थी। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के अनुसार, शुभम की मौत सिर में गंभीर चोट लगने से हुई है। उसके सिर पर धारदार हथियार से किए गए चार से पांच गहरे घाव पाए गए, जिससे ब्रेन हेमरेज हुआ। रिपोर्ट से स्पष्ट है कि शुभम ने आत्महत्या नहीं की, बल्कि उसकी हत्या कर शव को नदी में फेंक दिया गया। शव मिलने के बाद से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। पुलिस को शुरू से ही इस कहानी पर शक था। जांच के दौरान यह तथ्य सामने आया कि शुभम आखिरी बार इन्हीं दोनों आरोपियों के साथ देखा गया था। कॉल डिटेल, लोकेशन और अन्य साक्ष्यों के आधार पर जब पुलिस ने दोनों से सख्ती से पूछताछ की, तो उन्होंने अपना जुर्म कबूल कर लिया। पुलिस ने दो आरोपियों को जेल भेजा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) डॉ. गौरव ग्रोवर ने बताया कि दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। इस हत्याकांड में प्रयुक्त हथियार की बरामदगी सहित अन्य सभी कानूनी कार्रवाई पूरी कर ली गई है।
https://ift.tt/aUZcj2t
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply