DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

अयोध्या में ठंड बढ़ी, स्वास्थ्य विभाग अलर्ट:अस्पतालों के वार्ड तैयार, CMS बोले- सभी दवाएं उपलब्ध, 25 प्रतिशत मरीज खांसी-अस्थमा के

अयोध्या में मौसम बदलने के साथ ही अस्पतालों में मरीजों की संख्या में वृद्धि दर्ज की गई है। जिले के सौ शैय्या संयुक्त चिकित्सालय कुमारगंज के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. रवि पाण्डेय ने बताया कि सर्दी का मौसम शुरू होने और तापमान में गिरावट के कारण अस्पताल को अलर्ट मोड पर रखा गया है। डॉ. रवि पाण्डेय के अनुसार, इस मौसम में खांसी, सर्दी, बुखार और बच्चों में निमोनिया के मामले बढ़ रहे हैं। उन्होंने बताया कि अस्पताल में इस समय 300 से लेकर 350 तक की ओपीडी पहुंच जा रही है इस समय 20 से 25 प्रतिशत मरीज खांसी, सर्दी, जुकाम और बुखार से पीड़ित हैं। अस्थमा जैसी पुरानी बीमारियों से ग्रस्त मरीजों की संख्या में भी तेजी से वृद्धि हुई है। इस स्थिति को देखते हुए, अस्पतालों में ठंड से निपटने के लिए विशेष तैयारियां की गई हैं। मरीजों की सुविधा सुनिश्चित करने के लिए वार्डों का तापमान उनके अनुकूल रखा जाएगा। सीएमएस ने बताया कि मरीजों का उचित उपचार किया जा रहा है। आवश्यकता पड़ने पर मरीजों को अस्पताल में भर्ती भी किया जा रहा है। चिकित्सकों द्वारा अस्पताल आने वाले मरीजों और उनके तीमारदारों को भी सावधानियां बरतने की सलाह दी जा रही है। डॉ. रवि पाण्डेय ने लोगों को अपने कमरों में हीटर का उपयोग करते समय विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी। उन्होंने गुणवत्तापूर्ण हीटर का प्रयोग करने पर जोर दिया, जो ऑक्सीजन के स्तर को बनाए रखें, ताकि किसी भी बड़ी समस्या से बचा जा सके। सीएमएस ने यह भी बताया कि अस्पताल में सभी आवश्यक दवाइयां प्रचुर मात्रा में उपलब्ध हैं। उन्होंने मौसम परिवर्तन के इस दौर में सभी लोगों, विशेषकर छोटे बच्चों के लिए अतिरिक्त सावधानी बरतने की आवश्यकता पर बल दिया। सीएमएस ने स्पष्ट किया कि शासन स्तर से अभी तक अतिरिक्त वार्ड बनाने के लिए कोई दिशा-निर्देश प्राप्त नहीं हुए हैं। हालांकि, उन्होंने आश्वस्त किया कि अस्पताल में बिस्तरों की पर्याप्त उपलब्धता है और मरीजों को किसी प्रकार की असुविधा नहीं होगी।


https://ift.tt/X1iWPsv

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *