अयोध्या के पूराकलंदर थाना क्षेत्र के बभनगवा गांव में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच सोमवार को जमकर मारपीट हो गई। खेत में पराली जलाने के विवाद से शुरू हुआ मामला हिंसा तक पहुँच गया, जिसमें दोनों तरफ से लाठी-डंडों का भरपूर इस्तेमाल किया गया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि दोनों पक्षों के कई लोग आपस में मारपीट कर रहे हैं। वे एक-दूसरे पर हमला करते नजर आए। एक पक्ष ने दूसरे पर पुवाल में आग लगाने का आरोप लगाया, जबकि दूसरे पक्ष ने जमीन पर कब्जे की नीयत से हमला करने की शिकायत दर्ज कराई है। दोनो पक्षों ने घटना के बाद थाने में एक-दूसरे के खिलाफ लिखित शिकायत दी है। एक पक्ष का आरोप है कि विपक्षी लोग गलत चौहद्दी दिखाकर जमीन का बैनामा करा चुके हैं। वहीं, दूसरा पक्ष दावा कर रहा है कि उनके ऊपर जबरन कब्जा करने का प्रयास किया गया। प्रभारी निरीक्षक संजीव कुमार सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने बताया कि इससे पहले भी दोनों पक्षों को शांति भंग के आरोप में चालान किया जा चुका है। थाना प्रभारी के अनुसार, मामला जमीन के खारिज-दाखिल न होने और कब्जे के प्रयास से जुड़ा हुआ है। पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।
https://ift.tt/8fkNuAh
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply