अयोध्या जिले के खण्डासा थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां सड़क दुर्घटना में घायल लोगों की मदद कर रहे एक युवक की भीड़ ने ही बेरहमी से पिटाई कर दी। इस मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। पुलिस ने मामले में चार आरोपियों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। घटना खण्डासा थाना क्षेत्र के कलुआमऊ बाजार के पास की बताई जा रही है। सरौली पूरे भवानी सेवक गांव निवासी पीड़ित अमित कुमार तिवारी ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि वह कलुआमऊ के पास एक दुकान पर वेल्डिंग करा रहा था। उसी दौरान सड़क पर एक कार और ई-रिक्शा की टक्कर हो गई। हादसे में ई-रिक्शा सवार कुछ महिलाएं घायल हो गईं, जिन्हें अमित पास के एक क्लीनिक तक पहुंचाने लगा। अमित के अनुसार, घायल महिलाओं को अस्पताल ले जाना उसे महंगा पड़ गया। मौके पर मौजूद कुछ लोगों ने अचानक उस पर हमला कर दिया। भीड़ ने उसे लात, घूंसे और लाठी-डंडों से पीटना शुरू कर दिया। पीड़ित के कई बार अनुरोध करने और दोनों वाहनों के चालकों द्वारा रोकने के बावजूद हमलावर बाज नहीं आए। जानकारी के अनुसार, पुलिस के मौके पर पहुंचने पर ही भीड़ तितर-बितर हुई और अमित की जान बच सकी। थाना प्रभारी निरीक्षक खण्डासा, सुरेंद्र कुमार सोनकर ने बताया कि पीड़ित की तहरीर के आधार पर मोनू यादव, मुकेश कुमार, अर्जुन यादव और पप्पू प्रधान, निवासी कलुआमऊ बहरेलियन, के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज किया गया है। पुलिस ने कहा कि घटना की जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
https://ift.tt/4Jjzqch
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply