अयोध्या जिले की आदर्श नगर पंचायत कुमारगंज के शुक्ल का पुरवा गांव के बाहर स्थित हाट बाजार में एक गरीब परिवार की दयनीय स्थिति सामने आई है। यहां कुन्ना देवी अपने पांच छोटे बच्चों के साथ खुले आसमान के नीचे जीवन यापन करने को मजबूर हैं। कड़ाके की ठंड के बीच, जब न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है, यह परिवार बिना पक्के आश्रय और बुनियादी सुविधाओं के दिन-रात गुजार रहा है। ठंड और जानवरों से बच्चों को बचाने के लिए कुन्ना देवी ने चारों ओर साड़ियां बांधकर अस्थायी घेरा बना रखा है। परिवार में 7 वर्षीय अजय, 5 वर्षीय मोनिका, 4 वर्षीय मोहिनी, 2 वर्षीय रिंकू और एक वर्ष की दिव्यांशी शामिल हैं। बच्चों के पास ठंड से बचने के लिए पर्याप्त कपड़े तक नहीं हैं। कुन्ना देवी के पति मजदूरी कर परिवार का पालन-पोषण करते हैं, लेकिन सीमित आय के कारण दो वक्त की रोटी जुटाना भी मुश्किल हो जाता है। जिस हाट बाजार में यह परिवार रह रहा है, वहां न बिजली की व्यवस्था है और न ही स्वच्छ पेयजल की। शौचालय जैसी बुनियादी सुविधाओं का भी अभाव है। कुन्ना देवी का कहना है कि वह लंबे समय से यहां रह रही हैं, लेकिन आज तक उन्हें किसी भी सरकारी योजना का लाभ नहीं मिला। न राशन कार्ड बना है और न ही प्रधानमंत्री आवास योजना या किसी अन्य सहायता योजना का फायदा। कई बार उन्हें बच्चों के साथ बिना भोजन के रात गुजारनी पड़ती है। मामले पर एसडीएम सुधीर कुमार ने कहा कि उन्हें इस परिवार की स्थिति की जानकारी नहीं है, लेकिन यदि ऐसा मामला सामने आया है तो जांच कराकर परिवार के लिए आवश्यक मदद और व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी। जिले में अधिकतम तापमान 22.5 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है, ऐसे में इस परिवार की हालत प्रशासनिक व्यवस्था पर भी सवाल खड़े कर रही है।
https://ift.tt/8x0UGAQ
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply