कड़ाके की ठंड के बावजूद रामनगरी अयोध्या में श्रद्धालुओं की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। वर्ष 2025 को विदाई देने और नववर्ष से पहले प्रभु श्रीराम के दर्शन की कामना लेकर देश के विभिन्न हिस्सों से हजारों की संख्या में श्रद्धालु अयोध्या पहुंच रहे हैं। आस्था का यह सैलाब ठंड पर भारी पड़ता नजर आ रहा है। सुबह से ही राम जन्मभूमि और हनुमानगढ़ी में दर्शन-पूजन के लिए लंबी कतारें देखने को मिल रही हैं। श्रद्धालुओं का कहना है कि भगवान श्रीराम की नगरी में पहुंचकर ठंड का अहसास ही नहीं होता। सरयू तट, राम जन्मभूमि परिसर और हनुमानगढ़ी क्षेत्र में भक्ति और श्रद्धा का विशेष माहौल बना हुआ है। परिवार संग पहुंचे श्रद्धालु रामलला के दर्शन कर सुख-समृद्धि और शांति की कामना कर रहे हैं। वहीं कई श्रद्धालु वर्ष के अंतिम दिनों में अयोध्या आकर प्रभु श्रीराम के चरणों में नमन को सौभाग्य मान रहे हैं। सीओ अयोध्या आशुतोष तिवारी ने बताया कि भारी भीड़ को देखते हुए अयोध्या धाम में सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी कर दी गई है। पुलिस प्रशासन पूरी तरह सतर्क नजर आ रहा है। राम मंदिर के प्रमुख द्वारों पर सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। प्रवेश द्वारों पर मेटल डिटेक्टर, बैरिकेडिंग और अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है। किसी भी प्रकार की अव्यवस्था से निपटने के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं। सीसीटीवी कैमरों से की जा रही निगरानी सुरक्षा को लेकर अयोध्या धाम को जोन और सेक्टर में बांट दिया गया है। प्रत्येक जोन में वरिष्ठ अधिकारियों की निगरानी में पुलिस बल तैनात है। भीड़भाड़ वाले इलाकों, प्रमुख चौराहों, सरयू घाट और मंदिर परिसरों में लगातार पुलिस गश्त की जा रही है। सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से भी पूरे क्षेत्र पर नजर रखी जा रही है। प्रशासन का कहना है कि श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है। ठंड और बढ़ती भीड़ के बीच किसी प्रकार की अव्यवस्था न हो, इसके लिए लगातार निगरानी की जा रही है। आने वाले दिनों में श्रद्धालुओं की संख्या और बढ़ने की संभावना को देखते हुए अतिरिक्त सुरक्षा इंतजाम भी किए जा रहे हैं। रामनगरी में इन दिनों आस्था, भक्ति और अनुशासन का अद्भुत संगम देखने को मिल रहा है।
https://ift.tt/3fAUZ5a
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply