अयोध्या में मुख्य चिकित्सा अधिकारी के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग अवैध रूप से संचालित पैथोलॉजी लैब के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रहा है। इस अभियान के तहत अब तक कई अनाधिकृत लैब को सील किया जा चुका है। यह कार्रवाई तब तेज हुई जब पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ने जिले के एक चर्चित लैब से जांच कराई तो गलत रिपोर्ट दी गई। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से गलत जांच रिपोर्ट मिलने की शिकायत की थी। इसी क्रम में, मंगलवार शाम को डॉ. आशुतोष श्रीवास्तव नोडल नैदानिक स्थापना, डॉ. राजेश चौधरी नोडल झोलाछाप और ए.आर.ओ. सद्दाम की तीन सदस्यीय टीम ने देवकली और दर्शन नगर, अयोध्या में पैथ लैब का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान, बिग बाजार के पास स्थित राज पैथ लैब को अनाधिकृत पाए जाने पर सील कर दिया गया। इससे पहले, 1 दिसंबर 2023 को डॉ. राजेश चौधरी, डी.पी.एम. राम प्रकाश पटेल और ए.आर.ओ. सद्दाम सहित अधिकारियों की एक टीम ने रुदौली में तीन पैथ लैब पर कार्रवाई की थी। रुदौली में अनाधिकृत रूप से संचालित जय मां डायग्नोस्टिक सेंटर एवं अल्ट्रासाउंड सेंटर की डायग्नोस्टिक लैब को सील किया गया। इसके अतिरिक्त, पास की डायनो ऐसे लैब, जिसे कलेक्शन सेंटर बताया जा रहा था, और सूजागंज, रुदौली स्थित पब्लिक पैथ लैब को भी अनाधिकृत पाए जाने पर सील कर दिया गया। बीते 29 नवंबर को भी मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुशील कुमार बानियान के निर्देशन में और डॉ. आशुतोष श्रीवास्तव की अध्यक्षता में एक टीम ने आर.डी.ए.एस. मेडिकल कॉलेज, दर्शन नगर, अयोध्या के आसपास अवैध रूप से संचालित लैब/डायग्नोस्टिक सेंटरों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान मां डायग्नोस्टिक सेंटर, ग्लोबल पैथोलॉजी, ओम मेडिकल स्टोर एवं पैथोलॉजी, और स्कंद पैथोलॉजी सहित चार अवैध सेंटरों को सील किया गया। निरीक्षण के दौरान, इन अवैध रूप से संचालित लैब/डायग्नोस्टिक सेंटरों पर कोई डॉक्टर या लैब तकनीशियन मौजूद नहीं मिले। साथ ही, इनके संचालकों द्वारा कोई भी वैध अभिलेख प्रस्तुत नहीं किया जा सका। सभी सील किए गए सेंटरों के संचालकों को निर्देश दिए गए हैं कि सील के साथ किसी भी प्रकार की छेड़छाड़ या नुकसान न किया जाए।
https://ift.tt/b6KCHFu
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply