अयोध्या एयरपोर्ट पर मंगलवार को उड़ानों का संचालन सामान्य रूप से जारी रहा। कुल 11 निर्धारित उड़ानों में से सिर्फ एक इंडिगो की फ्लाइट रद्द की गई, जिसकी अग्रिम सूचना यात्रियों को दे दी गई थी ताकि किसी को असुविधा न हो। एयरपोर्ट अथॉरिटी के अनुसार अब एयरपोर्ट के सभी ऑपरेशन सुचारू रूप से चल रहे हैं और तकनीकी व व्यवस्थागत सभी पहलुओं पर लगातार निगरानी रखी जा रही है। एयरपोर्ट डायरेक्टर धीरेन्द्र सिंह ने VC रूम में प्रेस प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर एयरपोर्ट संचालन की विस्तृत जानकारी साझा की। उन्होंने बताया कि यात्रियों की सुरक्षा, सुविधा और सेवाओं की गुणवत्ता को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जा रही है। बढ़ती यात्री संख्या को देखते हुए एयरपोर्ट पर सेवा विस्तार, मॉनिटरिंग और विभिन्न सुविधाओं को अपग्रेड करने की प्रक्रिया तेज कर दी गई है। डायरेक्टर ने बताया कि एयरपोर्ट पर यात्रियों से लिया गया फीडबैक काफी सकारात्मक रहा है। अधिकांश यात्रियों ने एयरपोर्ट की साफ-सफाई, व्यवस्था तथा स्टाफ के सहयोगी व्यवहार की सराहना की। विशेष रूप से भोजन व्यवस्था को लेकर यात्रियों ने संतोष जताया, जिसमें समय अनुसार स्वच्छ और पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है। एयरपोर्ट प्रबंधन का कहना है कि यात्रियों के आराम और सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए हर स्तर पर टीम सक्रिय रूप से काम कर रही है। धीरेन्द्र सिंह ने भरोसा दिलाया कि अयोध्या एयरपोर्ट को देश के बेहतरीन और सर्वाधिक सुविधाजनक एयरपोर्ट्स में शामिल करने के लिए लगातार सुधार और आधुनिक तकनीक के उपयोग पर जोर दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि भविष्य में भी यात्रियों को निर्बाध, सुरक्षित और आरामदायक यात्रा अनुभव देने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जाते रहेंगे। इस बीच यात्रियों ने भी उम्मीद जताई कि अयोध्या एयरपोर्ट से आने वाले दिनों में उड़ानों की संख्या और बढ़ेगी, जिससे कनेक्टिविटी और मजबूत होगी।
https://ift.tt/CHT97MO
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply