अयोध्या के तिहुरा मांझा क्षेत्र के किसानों ने आवास विकास परिषद पर जबरन भूमि अधिग्रहण करने का आरोप लगाते हुए विरोध प्रदर्शन किया। तिहुरा मांझा स्थित कल्लू के पुरवा में काली माई के स्थान पर बैठक में बड़ी संख्या में किसानों ने भाग लिया। आवास विकास परिषद के खिलाफ नारेबाजी कर रहे किसानों ने कहा कि आवास विकास परिषद द्वारा हजारों किसानों की जमीन अधिग्रहीत करने की तैयारी की जा रही है, जबकि वे पीढ़ियों से उक्त भूमि पर रहकर खेती-किसानी के माध्यम से जीविकोपार्जन करते आ रहे हैं। हमारी जमीनों को कौड़ियों के भाव लेकर मंहगे दामों पर बेचने का खेल हो रहा किसानों ने आरोप लगाया कि निजी कंपनियां आसपास के क्षेत्रों में 18 से 20 लाख रुपये प्रति बिस्सा की दर से जमीन खरीद रही हैं, जबकि आवास विकास परिषद किसानों की जमीन बेहद कम कीमत पर जबरन लेना चाहती है किसानों की समस्याएं सुनने के लिए अयोध्या धाम समाजसेवी संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेश यादव मौके पर पहुंचे। उन्होंने कहा कि किसानों की जमीन किसी भी कीमत पर अधिग्रहण नहीं होने दी जाएगी। समाजसेवी संस्थान किसानों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा है। यदि जरूरत पड़ी तो आंदोलन भी किया जाएगा । उचित मुआवजा न देने और जबरदस्ती भूमि अधिग्रहण की कोशिश बैठक में मौजूद किसानों ने एक स्वर में कहा कि वे अपनी जमीन नहीं देंगे। चाहे धरना-प्रदर्शन करना पड़े या आंदोलन, किसान अपने हक की लड़ाई लड़ने को तैयार हैं। किसानों ने आवास विकास परिषद पर उचित मुआवजा न देने और जबरदस्ती भूमि अधिग्रहण की कोशिश करने का आरोप लगाया। इस मौके पर तिहुरा मांझा के प्रधान रामकरण यादव, विजय यादव, दुर्गा माझी, सोमई निषाद, रवि यादव, जुग्गी लाल यादव, राम किरपाल यादव, राजदेव यादव, रमेश यादव (क्षेत्र पंचायत सदस्य), सुग्रीव यादव, राज मंगल यादव सहित बड़ी संख्या में स्थानीय किसान उपस्थित रहे।
https://ift.tt/k1HilPE
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply