अयोध्या में अलग-अलग स्थानों पर हुए सड़क हादसों में कुल छह लोग घायल हो गए। इनमें से दो की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। अन्य घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया। पहली घटना लखनऊ-गोरखपुर हाईवे पर रुदौली कोतवाली क्षेत्र में अवधेश सिंह ढाबा के सामने हुई। यहां बालू से लदा एक ट्रक अचानक सड़क पार करते समय सामने आ गया, जिससे एक कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े युवक को टक्कर मारते हुए आगे निकल गई। भेलसर चौकी प्रभारी मनीष चतुर्वेदी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और दुर्घटनाग्रस्त कार को कब्जे में लेकर जांच शुरू की। हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन सहित फरार हो गया, जिसकी तलाश जारी है। हादसे के समय कार में तीन लोग सवार थे। कार चालक अजय सिंह ने तत्काल एंबुलेंस को सूचना दी और घायल युवक को तहसीलदार की गाड़ी में बैठाकर अस्पताल पहुंचाया। घायल युवक की पहचान बाराबंकी जिले के रामसनेहीघाट थाना क्षेत्र के गोकुला गांव निवासी सुशील कुमार पुत्र तेज राम के रूप में हुई है। दूसरी घटना अयोध्या-रायबरेली हाईवे पर सराय हेमराज के पास बने कट पर हुई। मिल्कीपुर जा रहे बाइक सवार राजकरन यादव को एक तेज रफ्तार अज्ञात डंपर ने टक्कर मार दी, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद डंपर चालक मौके से फरार हो गया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और एंबुलेंस की मदद से घायल राजकरन को कुमारगंज स्थित संयुक्त सौ शैय्या चिकित्सालय पहुंचाया। वहां चिकित्सकों ने उनकी गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें मेडिकल कॉलेज दर्शन नगर रेफर कर दिया। तीसरी घटना धर्मगंज के पास हुई, जहां मवेशियों को बचाने के प्रयास में दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने टक्कर हो गई। दोनों बाइकों पर चालक समेत चार लोग सवार थे। स्थानीय लोगों ने सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया, जहां से डॉक्टरों ने उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया। एक बाइक सवार बल्दीराय थाना क्षेत्र का था, जबकि दूसरा हलियापुर क्षेत्र का निवासी बताया गया है।
https://ift.tt/p31k6Ql
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply