अयोध्या महोत्सव में बॉडी बिल्डिंग चैम्पियनशिप के अंतर्गत कार्यक्रम के निर्णायक इमरान खान दिल्ली(प्रोकार्ड विनिंग कोच एवं इंटरनेशनल जज),साहेब सिद्दकी कानपुर (इंटरनेशनल जज एवं प्रेप कोच) एवं अयोध्या महोत्सव न्यास के अध्यक्ष हरीश कुमार श्रीवास्तव व कार्यक्रम की संयोजिका नाहिद कैफ ने दीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की। अतिथियों का स्वागत सम्मान कार्यक्रम की संयोजिका और प्रबंध निदेशक नाहिद कैफ तथा प्रभारी निकेश यादव अयोध्या महोत्सव न्यास के प्रबंधक अकाश अग्रवाल व संगठन महासचिव अरुण कुमार द्विवेदी ने पुष्पगुछ,अंगवस्त्र व प्रतीक चिन्ह देकर किया।
दिल्ली के इमरान खान (प्रोकार्ड विनिंग कोच एवम इंटरनेशनल जज ) ने अपने उदबोधन में कहा कि पूरे भारत में हमें कई कार्यक्रमों का निर्णायक बनने का अवसर प्राप्त होता है लेकिन अयोध्या महोत्सव जैसा खूबसूरत व व्यवस्थित मंच कहीं मिल नहीं मिल पाता,इस मंच पर निरंतर 07 बर्षों से आयोजित हो रही है लेकिन आज इसने जो मुकाम हासिल किया है वह बहुत ही काबिलेतारीफ है। , इसी क्रम में दूसरे निर्णायक कानपुर के साहेब सिद्दकी (इंटरनेशनल जज एवं प्रेप कोच ) ने कहा कि अयोध्या महोत्सव की एक खास बात है कि यह बाडीबिल्डिंग चैम्पियनशिप का संयोजन एक लड़की करती है जो कि अपने आप में सबसे अलग है, आज के बाडीबिल्डिंग चैम्पियनशिप में विजेताओं को 5 लाख रूपये की पुरस्कार राशि बितरित की गई। इसी क्रम में कानपुर के आशिफ खान ने मेंस फिजिक ओवरऑल में, दिल्ली के मनोज रोहिला क्लासिक फिजिक ओवरऑल में लखनऊ के गौरव कुमार बॉडी बिल्डिंग में ओवरऑल का खिताब अपने नाम किया। लखनऊ के कार्तिक मिश्रा जूनियर मेन्स फिजिक में और डेनिम मॉडल में आगरा के सौम्य पंडित विजयी हुए।कार्यक्रम में 60 लोगों ने प्रतिभाग किया।
समिति के पदाधिकारियों में अध्यक्ष हरीश कुमार श्रीवास्तव, प्रबंधक आकाश अग्रवाल, प्रबंध निदेशक नाहिद कैफ, महासचिव संगठन अरुण कुमार द्विवेदी, महासचिव ऋचा उपाध्याय, निदेशक विजय यादव, मोहित मिश्रा, जनार्दन पाण्डेय, बृजेश ओझा, दुर्गेश, गौतम सिंह, अनुराग सिंह, शुभान, राजेश, रेगन चौधरी, उज्ज्वल, अभिनव, शशांक, राम सागर उपाध्याय आदि उपस्थित रहे।
https://ift.tt/grqkey9
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply