अयोध्या एक बार फिर इतिहास के स्वर्णिम अध्याय की साक्षी बनने जा रही है। श्रीराम जन्मभूमि मंदिर के भव्य निर्माण के बाद अब 25 नवंबर को मंदिर परिसर में एक और ऐतिहासिक पल दर्ज होगा, जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुख्य शिखर पर धर्म ध्वजा फहराएंगे। इस अवसर को यादगार बनाने के लिए राम नगरी इन दिनों दिव्य उत्सव में डूबी हुई है। ध्वजारोहण समारोह और प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर तैयारियां अंतिम चरण में पहुंच गई हैं। रामपथ, भक्तिपथ और धर्मपथ की विशेष साज–सज्जा की जा रही है। मार्गों पर रंग-रोगन का कार्य तेजी से पूरा हो रहा है। शहर के प्रमुख चौक–चौराहों को ताजे और सुगंधित फूलों से सजाया जा रहा है, जिससे पूरा वातावरण उत्सव के रंगों में रँगा नजर आता है। राम नगरी की सुंदरता बढ़ाने के लिए लाइटिंग का विशेष इंतजाम किया गया है। रात होते ही पूरा शहर दीपोत्सव जैसी रोशनी में नहाया दिखाई देता है। मंदिर मार्गों की भव्यता ऐसी प्रतीत होती है मानो त्रेता युग की पावन अयोध्या फिर से जीवंत हो उठी हो। आगामी ध्वजारोहण को लेकर स्थानीय लोगों और श्रद्धालुओं में उत्साह चरम पर है। अयोध्या अब उस ऐतिहासिक क्षण की प्रतीक्षा में है, जो विश्व भर में श्रद्धा और गौरव का प्रतीक बनेगा।
https://ift.tt/kDKSf9I
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply