अयोध्या पुलिस ने सोमवार को दो अलग–अलग आपराधिक मामलों का खुलासा करते हुए अपराधियों पर बड़ी कार्रवाई की है। में एसपी ग्रामीण बलवंत चौधरी ने दोनों मामलों की जानकारी देते हुए कहा कि पुलिस ने तकनीकी साक्ष्यों और सीसीटीवी फुटेज के सहारे आरोपियों तक पहुंच बनाकर उन्हें गिरफ्तार किया है। कॉफी में जहरीला पदार्थ पिलाकर स्विफ्ट कार लूटने का मामला सुलझासिविल लाइन स्थित पुलिस सभागार में आयोजित प्रेसवार्ता एसपी ग्रामीण ने बताया कि 19 दिसंबर को थाना रौनाही क्षेत्र में एक ड्राइवर बेहोशी की हालत में मिला था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया। पीड़ित के भाई की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई। जांच में सामने आया कि आरोपियों ने अपने मोबाइल फोन में रैपीडो ऐप के माध्यम से स्विफ्ट कार बुक की थी। यात्रा के दौरान कॉफी पीने के बहाने वाहन रुकवाया गया और ड्राइवर को दी गई कॉफी में जहरीला पदार्थ मिला दिया गया। ड्राइवर के बेहोश होते ही आरोपी स्विफ्ट कार लेकर फरार हो गए। थाना रौनाही पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने कार्रवाई करते हुए चार शातिर आरोपियों को गिरफ्तार किया है। सभी आरोपी सुल्तानपुर जनपद के निवासी बताए जा रहे हैं। पुलिस ने उनके पास से लूटी गई कार और मोबाइल फोन बरामद कर लिए हैं। इस मामले के खुलासे में सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी साक्ष्यों की अहम भूमिका रही। फेसबुक विज्ञापन से ट्रैक्टर ठगी करने वाला भी दबोचा गया दूसरे मामले में फेसबुक के जरिए ट्रैक्टर बेचने और सस्ते दाम में नया ट्रैक्टर दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले आरोपी को अयोध्या पुलिस ने गिरफ्तार किया है। एसपी ग्रामीण के अनुसार थाना इनायतनगर क्षेत्र के उछाह पाली गांव निवासी पीड़ित ने फेसबुक पर विज्ञापन दिया था। इसी दौरान आरोपी ने संपर्क कर कम कीमत में नया ट्रैक्टर दिलाने का झांसा दिया। आरोपी पीड़ित को एक ट्रैक्टर यार्ड में ले गया, जहां नया ट्रैक्टर दिखाकर जल्द डिलीवरी का भरोसा दिलाया। आरोपी की बातों में आकर पीड़ित ने अपने खाते से 2 लाख 80 हजार रुपये ट्रांसफर कर दिए। रुपये मिलते ही आरोपी ने मोबाइल फोन बंद कर दिया और ट्रैक्टर देने से इनकार कर दिया। पीड़ित की शिकायत पर इनायतनगर पुलिस और एसओजी टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए बाराबंकी निवासी चंद्र प्रकाश वर्मा उर्फ गुड्डू वर्मा को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी के खाते से 90 हजार रुपये होल्ड करवा दिए हैं। तकनीकी निगरानी से मिली सफलता एसपी ग्रामीण बलवंत चौधरी ने बताया कि दोनों मामलों के खुलासे में तकनीकी जांच, डिजिटल ट्रांजैक्शन और सीसीटीवी निगरानी ने अहम भूमिका निभाई है। उन्होंने आमजन से अपील की कि ऑनलाइन लेन-देन और सोशल मीडिया विज्ञापनों के जरिए होने वाले सौदों में पूरी सतर्कता बरतें।
https://ift.tt/i8AQpjC
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply