अयोध्या जिला प्रशासन ने मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान को तेजी देने के निर्देश दिए हैं। पूरे जनपद में कुल 19 लाख 7 हजार 8 सौ 2025 मतदाता दर्ज हैं। मतदाता सूची में सुधार, नए नाम जोड़ने और त्रुटि संशोधन के लिए 2034 बीएलओ क्षेत्रवार घर-घर जाकर कार्य कर रहे हैं। दो अधिकारी अभियान की निगरानी कर रहे हैं पत्रक जमा करने की अंतिम तिथि 11 दिसंबर निर्धारित की गई है।जिला निर्वाचन अधिकारी निखिल टीकाराम पांडे, उप जिला निर्वाचन अधिकारी अनिरुद्ध प्रताप सिंह और सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी उदय राज पांडे अभियान की निगरानी कर रहे हैं। निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के रूप में सभी पांच एसडीएम तैनात इसके साथ ही निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के रूप में सभी पांच एसडीएम तैनात हैं। जबकि सुचारु संचालन के लिए 26 सहायक निर्वाचक अधिकारी भी लगाए गए हैं।प्रशासन ने मतदाताओं से अपील की है कि अपना गणना पत्रक शीघ्र ही अपने बीएलओ को जमा करा दे , ताकि कोई भी मतदाता मतदान के अधिकार से वंचित न रहे।
https://ift.tt/2NW1Alt
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply