आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय, कुमारगंज में एक विद्युत कर्मी की पिटाई का मामला सामने आया है। विद्युत कर्मी बबलू यादव ने विश्वविद्यालय के प्रभारी सुरक्षा अधिकारी डॉ. विनोद सिंह और एनडीए चौकी प्रभारी उप निरीक्षक हरिशंकर राय पर मारपीट का आरोप लगाया है। यह मामला अब मिल्कीपुर क्षेत्राधिकारी के स्तर पर जांच के लिए भेजा गया है। पीड़ित विद्युत कर्मी की पत्नी ललिता यादव ने दोनों अधिकारियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। इसी शिकायत के आधार पर मिल्कीपुर के क्षेत्राधिकारी अजय सिंह बीते शनिवार देर शाम पीड़ित महिला के घर पहुंचे और महिला, उसके पति व परिवार के अन्य सदस्यों के बयान दर्ज किए। कुमारगंज थाना क्षेत्र के बरई पारा गांव निवासी बबलू यादव विश्वविद्यालय में बिजली विभाग में अस्थाई हेल्पर के पद पर कार्यरत हैं। आरोप है कि 9 दिसंबर को विश्वविद्यालय के कालिंदी और अमरावती छात्रावासों की बिजली खराब हो गई थी। बबलू यादव ने इसे ठीक करने के बाद बाइक से घर लौट रहे थे। बबलू यादव के अनुसार, जब वे विश्वविद्यालय के गेट नंबर 2 पर पहुंचे, तो उन्हें सुरक्षा प्रभारी डॉ. विनोद सिंह ने रोक लिया और उनकी पिटाई की। इसके बाद डॉ. सिंह ने बबलू यादव की बाइक के दोनों टायरों की हवा निकाल दी। मौके पर बुलाए गए एनडीए चौकी प्रभारी उप निरीक्षक हरिशंकर राय ने भी उन्हें डंडों और थप्पड़ों से पीटा। थानाध्यक्ष ओमप्रकाश ने शुरू में घटना की जांच सीनियर उप निरीक्षक धनीराम वर्मा को सौंपी थी। हालांकि, मामला इलेक्ट्रॉनिक, प्रिंट और सोशल मीडिया पर प्रमुखता से फैल जाने के कारण जांच अब क्षेत्राधिकारी स्तर पर भेज दी गई। क्षेत्राधिकारी अजय सिंह ने बताया कि मामले की जांच चल रही है। उन्होंने यह भी कहा कि प्रभारी सुरक्षा अधिकारी फिलहाल अवकाश पर हैं और जांच प्रक्रिया जारी है।
https://ift.tt/h1W9JNt
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply