अयोध्या में पड़ रही तीव्र ठंड के कारण अस्पतालों में मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है। इस समय सर्दी, खांसी और जुकाम से पीड़ित बच्चे और बुजुर्ग सबसे अधिक प्रभावित हो रहे हैं। मिल्कीपुर तहसील क्षेत्र के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मिल्कीपुर, खण्डासा और हैरिंग्टनगंज सहित जिले के सभी अस्पतालों में मरीजों की भीड़ देखी जा रही है। कड़ाके की सर्दी में विशेष रूप से बच्चों और बुजुर्गों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। खांसी, सर्दी, जुकाम और बुखार के साथ-साथ श्वास संबंधी बीमारियों (अस्थमा) से पीड़ित मरीज भी उपचार के लिए अस्पताल पहुंच रहे हैं। चिकित्सकों द्वारा उनका इलाज किया जा रहा है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी (CMO) अयोध्या, डॉ. सुशील कुमार बनियान ने जनपद की जनता से अपील की है कि वे ठंड के इस मौसम में विशेष सावधानी बरतें। उन्होंने बताया कि बच्चों और वृद्धों को सर्दी लगने का खतरा अधिक रहता है। डॉ. बनियान ने कहा कि सर्दी के दौरान बच्चों में निमोनिया होने का खतरा बढ़ जाता है। उन्होंने सलाह दी कि बच्चे और बुजुर्ग केवल आवश्यकता पड़ने पर ही घर से बाहर निकलें। बाहर निकलते समय टोपी, मफलर और गर्म कपड़े पहनें, साथ ही दस्तानों का भी प्रयोग करें। सुबह और शाम के समय घर से बाहर निकलने से बचने का प्रयास करें। सीएमओ ने यह भी बताया कि जिले के सभी अस्पतालों में आवश्यक दवाएं पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हैं। ठंड से निपटने के लिए विशेष वार्ड तैयार किए गए हैं, जहां मरीजों के अनुकूल तापमान बनाए रखा जाएगा ताकि उन्हें किसी प्रकार की असुविधा न हो। डॉ. बनियान ने जानकारी दी कि मरीजों का उचित उपचार किया जा रहा है। यदि किसी मरीज को भर्ती करने की आवश्यकता होती है, तो उसे अस्पताल में भर्ती किया जा रहा है, अन्यथा घर के लिए दवाइयां दी जा रही हैं। चिकित्सकों द्वारा लोगों को लगातार सावधानियां बरतने की सलाह दी जा रही है।
https://ift.tt/RIMtov7
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply