अम्बेडकरनगर में निजी भूमि और ग्राम सभा के तालाबों में सघन मत्स्य पालन को बढ़ावा देने के लिए एरेशन सिस्टम योजना के तहत आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इच्छुक लाभार्थी 29 दिसंबर 2025 से 07 जनवरी 2026 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। मत्स्य निदेशक श्वेता सिंह ने बताया कि यह योजना ग्राम सभा के तालाबों में मत्स्य उत्पादन बढ़ाने और महिला मत्स्य पालकों को सशक्त बनाने के उद्देश्य से लागू की गई है। इसके तहत तालाबों में एरेशन सिस्टम स्थापित कर मत्स्य उत्पादन क्षमता में वृद्धि की जाएगी। योजना के अंतर्गत महिला मत्स्य पालकों को अनुदान का प्रावधान है। सामान्य वर्ग की महिला मत्स्य पालकों को 50,000 रुपये की लागत पर 50 प्रतिशत यानी 25,000 रुपये का अनुदान मिलेगा। वहीं, अनुसूचित वर्ग की महिला मत्स्य पालकों को 60 प्रतिशत यानी 30,000 रुपये की धनराशि अनुदान के रूप में देय होगी। इच्छुक लाभार्थी विभागीय वेबसाइट www.fisheries.up.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। योजना से संबंधित अधिक जानकारी के लिए किसी भी कार्यदिवस में मत्स्य विभाग कार्यालय से संपर्क किया जा सकता है।
https://ift.tt/VTChOYg
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply