बुधवार को घने कोहरे के कारण ललितपुर में अप लाइन की रेल सेवाएं बुरी तरह प्रभावित हुईं। दिल्ली, लखनऊ और प्रयागराज से आने वाली 10 से अधिक ट्रेनें अपने निर्धारित समय से दो से दस घंटे तक की देरी से ललितपुर स्टेशन पहुंचीं। यात्रियों ने कई ट्रेनों में बाथरूम में गंदगी और पानी की कमी की शिकायत भी की। प्रयागराज से अम्बेडकर नगर जाने वाली गाड़ी संख्या 14116 अम्बेडकर नगर एक्सप्रेस सबसे अधिक प्रभावित हुई। यह ट्रेन अपने निर्धारित समय रात 12:38 बजे की बजाय बुधवार सुबह 11:37 बजे ललितपुर स्टेशन पहुंची, जिससे यह कुल 10 घंटे देरी से चली। इस ट्रेन के यात्रियों को विशेष रूप से परेशानी का सामना करना पड़ा। दिल्ली से खजुराहो जाने वाली गाड़ी संख्या 22470 वंदे भारत एक्सप्रेस भी दो घंटे की देरी से दोपहर 1:35 बजे पहुंची, जबकि इसका निर्धारित समय सुबह 11:35 बजे था। दिल्ली से भोपाल जाने वाली गाड़ी संख्या 12002 रानी कमलापति शताब्दी सुपरफास्ट ट्रेन भी अपने निर्धारित समय 11:42 बजे से लगभग 35 मिनट की देरी से 12:17 बजे पहुंची। इन प्रमुख ट्रेनों के अतिरिक्त, मालवा एक्सप्रेस, सदर्न एक्सप्रेस और पठानकोट एक्सप्रेस सहित लगभग दस अन्य ट्रेनें भी ललितपुर में दो से तीन घंटे की देरी से पहुंचीं। ट्रेनों के विलंब से आने के कारण यात्रियों को स्टेशन पर लंबे समय तक इंतजार करना पड़ा, जिससे उन्हें अपनी मंजिल तक पहुंचने में कठिनाई हुई। अम्बेडकर नगर एक्सप्रेस में यात्रा कर रहे यात्रियों ने सुविधाओं की कमी को लेकर शिकायतें दर्ज कराईं। यात्री बृजमोहन ने बताया कि जनरल बोगी के बाथरूम में पानी उपलब्ध नहीं था और वे अत्यधिक गंदे थे। इसी प्रकार, एसी बोगी एम1 में यात्रा कर रहे मनोज ओझा ने भी एसी बोगी के बाथरूम में गंदगी और हाथ धोने के लिए पानी न होने की शिकायत की, जिससे यात्रियों को काफी असुविधा हुई।
https://ift.tt/5y3iCKo
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply