अम्बेडकरनगर के पुलिस अधीक्षक अभिजीत आर. शंकर ने ऐतिहासिक गोविन्द साहब मेले का विस्तृत निरीक्षण किया। यह निरीक्षण मेले को सुचारु, सुरक्षित और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के उद्देश्य से किया गया। निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक ने सुरक्षा व्यवस्था, भीड़ प्रबंधन, यातायात व्यवस्था, पार्किंग, आपातकालीन सेवाओं और अग्निशमन प्रबंधन जैसी आवश्यक तैयारियों की गहन समीक्षा की। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश जारी किए। श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए मेले में पर्याप्त पुलिस बल तैनात करने के निर्देश दिए गए। संवेदनशील और भीड़भाड़ वाले स्थानों पर अतिरिक्त चौकसी बरतने पर विशेष जोर दिया गया। मुख्य प्रवेश द्वारों, मार्गों और मेले के महत्वपूर्ण स्थलों पर सीसीटीवी कैमरों की कार्यशीलता की जांच की गई और कंट्रोल रूम से लगातार निगरानी रखने के निर्देश दिए गए। मेले के दौरान यातायात को सुचारु बनाए रखने के लिए वैकल्पिक मार्ग निर्धारित करने के निर्देश दिए गए। पार्किंग स्थलों की स्पष्ट चिन्हांकन व्यवस्था सुनिश्चित करने को भी कहा गया। भीड़ को नियंत्रित करने हेतु बैरिकेडिंग, दिशा संकेतक बोर्ड और पुलिसकर्मियों की रणनीतिक तैनाती के निर्देश दिए गए। आकस्मिक स्थिति में भीड़ को सुरक्षित बाहर निकालने के लिए रूट प्लान तैयार करने को भी कहा गया। स्वास्थ्य विभाग, फायर सर्विस और आपदा प्रबंधन टीमों के साथ समन्वय स्थापित करने के निर्देश दिए गए। प्राथमिक उपचार केंद्रों की उपलब्धता सुनिश्चित करने को भी कहा गया। मेला स्थल की स्वच्छता, पेयजल व्यवस्था और सार्वजनिक सुविधाओं की उपयुक्तता की समीक्षा की गई और अधिकारियों को इन सभी व्यवस्थाओं को दुरुस्त रखने के निर्देश दिए गए। पुलिस अधीक्षक ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे मेला अवधि में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए सतर्कता और संवेदनशीलता के साथ अपनी ड्यूटी का निर्वहन करें। इस दौरान क्षेत्राधिकारी आलापुर प्रदीप चंदेल, थानाध्यक्ष कटका, मेला प्रभारी अवधेश श्रीवास्तव सहित अन्य अधिकारी और कर्मचारीगण मौजूद रहे।
https://ift.tt/QbpIgRE
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply