अम्बेडकरनगर जिले ने अक्टूबर-2025 की सीसीटीएनएस (क्राइम एंड क्रिमिनल ट्रैकिंग नेटवर्क एंड सिस्टम्स) रैंकिंग में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। जिले ने शत-प्रतिशत अंक प्राप्त करते हुए प्रदेश स्तर पर पहला स्थान हासिल किया है। इस उपलब्धि के लिए अपर पुलिस महानिदेशक तकनीकी सेवाएँ, नवीन अरोरा ने पुलिस अधीक्षक अम्बेडकरनगर, अभिजित आर शंकर को सम्मानित किया। उनके साथ अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी, हरेंद्र कुमार, और जनपदीय कोऑर्डिनेटर, राजन कुमार मौर्य को भी प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए। यह सफलता जनपद पुलिस द्वारा सीसीटीएनएस के प्रभावी क्रियान्वयन, समयबद्ध और शुद्ध डेटा प्रविष्टि का परिणाम है। तकनीकी दक्षता और सभी स्तरों पर सतत पर्यवेक्षण ने भी इसमें महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। पुलिस अधीक्षक ने इस उपलब्धि का श्रेय जनपद के समस्त पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों के टीमवर्क और प्रतिबद्धता को दिया। जनपद पुलिस ने कहा कि वह भविष्य में भी तकनीकी सशक्तिकरण के माध्यम से कानून-व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ करने के लिए निरंतर प्रयासरत रहेगी।
https://ift.tt/4eBLCIz
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply