अम्बेडकरनगर में बढ़ती कड़ाके की ठंड और घने कोहरे के मद्देनजर जिला प्रशासन ने एहतियाती कदम उठाया है। जिलाधिकारी के निर्देश पर 22, 23 और 24 दिसंबर 2025 को जनपद के सभी शासकीय, अशासकीय, सहायता प्राप्त एवं निजी शिक्षण संस्थान इंटरमीडिएट स्तर तक बंद रखने का आदेश जारी किया गया है। यह आदेश कक्षा नर्सरी से लेकर कक्षा 12 तक संचालित समस्त विद्यालयों पर लागू होगा। प्रशासन के अनुसार बीते कई दिनों से तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। सुबह और देर शाम के समय अत्यधिक ठंड एवं घना कोहरा बच्चों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव डाल सकता है। खासकर छोटे बच्चों के बीमार पड़ने की आशंका को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है। जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि विद्यार्थियों की सुरक्षा सर्वोपरि है। जिलाधिकारी ने जिला विद्यालय निरीक्षक बेसिक शिक्षा अधिकारी और संबंधित विभागों को आदेश का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने यह भी कहा है कि यदि कोई विद्यालय आदेश के बावजूद संचालित होता पाया गया, तो उसके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।हालांकि, शिक्षण कार्य स्थगित रहेगा, लेकिन प्रशासनिक कार्य और पूर्व निर्धारित परीक्षाओं के संबंध में संबंधित विभागों द्वारा अलग से दिशा-निर्देश जारी किए जा सकते हैं। जिला प्रशासन ने अभिभावकों से अपील की है कि वे बच्चों को ठंड से बचाने के लिए घर पर ही रखें और आवश्यक सावधानियां बरतें।
https://ift.tt/moI0iab
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply