अम्बेडकरनगर के अकबरपुर तहसील स्थित ग्राम खजावां में बाबू हरिनारायण सिंह स्मारक वॉलीबॉल प्रतियोगिता सोमवार को शुरू हुई। यंग्स क्लब के तत्वावधान में आयोजित इस तीन दिवसीय प्रतियोगिता में देशभर की नामचीन टीमें हिस्सा ले रही हैं। प्रतियोगिता का उद्घाटन पूर्व मंत्री मोती सिंह ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। यह आयोजन 7 से 9 दिसंबर तक चलेगा, जिसमें टीमें अपने खेल कौशल का प्रदर्शन करेंगी। पहले दिन लीग मैचों में रोमांचक मुकाबले देखने को मिले। उद्घाटन मैच में प्रयागराज ने आजमगढ़ को लगातार दो सेटों (25-22, 25-20) में हराया। दूसरे मुकाबले में एन.ई. रेलवे गोरखपुर ने मुरादाबाद को कड़े संघर्ष के बाद तीन सेटों (25-18, 19-25, 25-17) में पराजित किया। तीसरे मैच में मुरादाबाद ने सुल्तानपुर को 25-20 और 25-21 से हराया, जबकि चौथे मुकाबले में एन.ई. रेलवे ने सुल्तानपुर पर 25-15 और 25-21 से जीत दर्ज की। यंग्स क्लब के अध्यक्ष डॉ. आशुतोष सिंह ने बताया कि पंजाब, हरियाणा, एनईआर, डीएलडब्ल्यू, मुजफ्फरनगर, आजमगढ़, यूपी पुलिस, मुरादाबाद, साईं रायबरेली, लखनऊ और सुल्तानपुर सहित कई राज्यों व प्रदेशों की प्रमुख टीमें इस प्रतियोगिता में भाग ले रही हैं। विजेता टीम को 1 लाख रुपये नकद, ट्रॉफी और ट्रैक सूट प्रदान किया जाएगा। उपविजेता टीम को 50 हजार रुपये नकद के साथ ट्रॉफी व ट्रैक सूट से सम्मानित किया जाएगा। प्रतियोगिता के सफल संचालन के लिए एक विशेष आयोजन समिति का गठन किया गया है। इसमें डॉ. आशुतोष सिंह अध्यक्ष, महेंद्र प्रताप सिंह उपाध्यक्ष, श्रीपाल सिंह सचिव, राहुल निफा कोषाध्यक्ष, अशोक सिंह संयोजक, प्रभा शंकर वर्मा सह संयोजक और गिरिजा शंकर सिंह सदस्य के रूप में अपनी जिम्मेदारियाँ निभा रहे हैं। ग्राम खजावां में आयोजित यह प्रतियोगिता न केवल क्षेत्रीय युवाओं को मंच प्रदान कर रही है, बल्कि गांव में खेल संस्कृति को भी नई ऊर्जा दे रही है।
https://ift.tt/ln6MGPO
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply