अम्बेडकरनगर जिले में पल्स पोलियो अभियान 14 दिसंबर से शुरू होगा। स्वास्थ्य विभाग ने 5 वर्ष तक के 3,15,717 बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाने का लक्ष्य रखा है, जिसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। अभियान के तहत 15 से 19 दिसंबर तक स्वास्थ्य केंद्रों पर पोलियो ड्रॉप पिलाने का कार्य किया जाएगा। इसके लिए कुल 1680 बूथ स्थापित किए गए हैं। इसके अतिरिक्त, 704 विशेष टीमें घर-घर जाकर बच्चों को दवा पिलाएंगी। इन विशेष टीमों में एएनएम, आशा और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता शामिल होंगी। इनकी मुख्य जिम्मेदारी यह सुनिश्चित करना है कि कोई भी बच्चा पोलियो ड्रॉप से वंचित न रहे। स्वास्थ्य विभाग ने सभी बूथों पर दवाएं और अन्य आवश्यक सामग्री पहले ही पहुंचा दी है। अभियान के दौरान किसी प्रकार की बाधा न आए, इसके लिए विभाग के सभी कर्मचारी पूरी तरह तैनात रहेंगे। जो बच्चे अभियान के शुरुआती चरण में किसी कारणवश दवा नहीं ले पाएंगे, उनके लिए एक विशेष ‘बी टीम’ का गठन किया गया है। यह टीम 22 दिसंबर को ऐसे सभी घरों का दौरा कर बच्चों को पोलियो की खुराक देगी। इस ‘बी टीम’ में भी आंगनबाड़ी, एएनएम और आशा कार्यकर्ताओं को शामिल किया गया है। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. मार्केंडेय ने बताया कि अभियान से संबंधित सभी व्यवस्थाएं पूरी कर ली गई हैं। टीमों को आवश्यक प्रशिक्षण दिया जा चुका है और उन्हें स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि वे चिह्नित सभी बच्चों तक दवा पहुंचाना सुनिश्चित करें।
https://ift.tt/ij45GHv
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply