अम्बेडकरनगर जिले के जलालपुर तहसील क्षेत्र में शुक्रवार रात शारदा सहायक नहर का माइनर कट जाने से दर्जनों किसानों की लगभग 50 बीघा गेहूं की फसल जलमग्न हो गई। यह घटना ग्राम माजीसा के पास हुई, जिससे किसानों को भारी नुकसान हुआ है। जानकारी के अनुसार, ग्राम पंचायत माजीसा में स्थित शारदा सहायक नहर के माइनर की हाल ही में सफाई की गई थी। सफाई के बाद नहर में पानी छोड़ा गया था, जिसके कुछ समय बाद देर रात माइनर का बंधा टूट गया। पानी तेजी से खेतों में फैल गया, जिससे खड़ी गेहूं की फसल पूरी तरह डूब गई। इस घटना से प्रभावित किसानों में गहरा आक्रोश है। उनका कहना है कि नहर विभाग की घोर लापरवाही के कारण यह हादसा हुआ है। किसानों ने आरोप लगाया कि माइनर की मरम्मत और रखरखाव में अनदेखी की गई, जिसके चलते उन्हें अपनी मेहनत से उगाई गई फसल का नुकसान उठाना पड़ा। किसानों ने यह भी बताया कि माइनर कटने की सूचना तत्काल प्रशासन को दी गई थी, लेकिन घंटों तक कोई अधिकारी या टीम मौके पर नहीं पहुंची। सूचना के काफी देर बाद प्रशासन की टीम घटनास्थल पर पहुंची, जिससे किसानों की नाराजगी और बढ़ गई।प्रशासन की टीम ने मौके पर पहुंचने के बाद जेसीबी मशीन की मदद से कटे हुए माइनर के बंधे को ठीक कराया। हालांकि, तब तक खेतों में पानी भर चुका था और फसल को हुए नुकसान को रोका नहीं जा सका। किसानों ने सरकार से मुआवजे की मांग की है ताकि वे इस क्षति से उबर सकें।
https://ift.tt/ZVg4RB5
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply