अम्बेडकर नगर के अकबरपुर और शहजादपुर में सड़क किनारे गलत तरीके से खड़े वाहनों के खिलाफ पुलिस ने सख्त कार्रवाई की है। अकबरपुर थाना पुलिस और यातायात पुलिस ने संयुक्त अभियान चलाकर जाम की समस्या को कम करने का प्रयास किया। इस अभियान के तहत, पुलिस ने क्रेन का उपयोग कर कई वाहनों को सड़क से हटवाया। इसके अतिरिक्त, 15 वाहनों में ह्वील क्लैंप लगाए गए ताकि उन्हें हटाया न जा सके। पुलिस की इस कार्रवाई से वाहन स्वामियों में हड़कंप मच गया। कार्रवाई के दौरान, 10 वाहनों को सीज किया गया और 15 छोटे-बड़े वाहनों का चालान भी काटा गया। यह कार्रवाई सड़क पर बेतरतीब ढंग से खड़े वाहनों के कारण होने वाले यातायात अवरोध को दूर करने के उद्देश्य से की गई। अकबरपुर थानाध्यक्ष श्री निवास पांडेय ने बताया कि शहर में बढ़ती जाम की समस्या से निजात पाने के लिए यह अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने स्पष्ट किया कि यह कार्रवाई भविष्य में भी जारी रहेगी। थानाध्यक्ष ने वाहन स्वामियों से यातायात नियमों का पालन करने और अपने वाहनों को निर्धारित पार्किंग स्थलों पर ही खड़ा करने की अपील की। उन्होंने चेतावनी दी कि सड़क पर गलत तरीके से वाहन खड़ा करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
https://ift.tt/0ta6Xez
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply