सहारनपुर की कोतवाली देहात थाना क्षेत्र से विदेश भेजने के नाम पर करोड़ों की ठगी का गंभीर मामला सामने आया है। पीड़ित दिनेश कुमार ने 3 लोगों पर करीब 60 लाख रुपए की धोखाधड़ी, फर्जीवाड़ा, जान से मारने की धमकी और हथियार के बल पर पासपोर्ट छीनने का आरोप लगाया है। पीड़ित ने थाने में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया है। अमेरिका भेजने का झांसा, थाईलैंड-कनाडा घुमाया
थाना देहात कोतवाली क्षेत्र के गांव हलालपुर निवासी पीड़ित दिनेश कुमार पुत्र जोगेंद्र पाल ने बताया कि मार्च 2023 में उसकी जान-पहचान यमुनानगर निवासी सोरम शर्मा पुत्र रमेश शर्मा से हुई। सोरम शर्मा अपने साले अमित शर्मा और दोस्त नीरज धीमान के साथ गांव हलालपुर आया और खुद को साबिर ओवरसीज नामक फर्म का पार्टनर बताया। आरोप है कि तीनों ने दिनेश को अमेरिका भेजने, वहां ड्राइविंग लाइसेंस बनवाकर ट्रक चलाने और हर माह करीब 15 लाख रुपए कमाई का लालच दिया। आरोप है कि उनकी बातों में आकर दिनेश ने 11 जुलाई 2023 को 2 लाख रुपए आरटीजीएस के जरिए फर्म के खाते में ट्रांसफर किए। इसके बाद 29 जुलाई 2023 को उसे पहले थाईलैंड ले जाया गया, जहां करीब 2 लाख रुपए खर्च कराए गए। फिर 28 अक्टूबर 2023 को अमेरिका भेजने के नाम पर 10 लाख रुपए और ले लिए गए तथा पासपोर्ट भी अपने पास रख लिया। कनाडा का वीजा थमाया, शराब कारोबार में पार्टनर बनाने का दबाव दिनेश का आरोप है कि 29 अप्रैल 2024 को उसे अमेरिका की जगह कनाडा का वीजा लगा पासपोर्ट दे दिया गया। विरोध करने पर आरोपियों ने कहा कि अमेरिका जाने में समय लगेगा, तब तक हरियाणा में उनके शराब कारोबार में पार्टनर बन जाओ। इसके बाद 15 से 26 जुलाई 2024 के बीच 25 लाख रुपए और आरटीजीएस के जरिए ले लिए गए। आरोप है कि फरवरी 2025 में शराब कारोबार में मुनाफा दिखाकर 16 लाख 33 हजार रुपए पीड़ित के खाते में डाले गए, ताकि वह भरोसे में बना रहे। इसके बाद फिर अमेरिका भेजने के नाम पर 5 लाख रुपये और लिए गए। वीजा दिखाने के लिए खाते में पैसे घुमाए पीड़ित का आरोप है कि मार्च 2025 में वीजा के लिए खाते में ट्रांजैक्शन दिखाने के नाम पर उससे 18 लाख रुपये नगद लिए गए। बाद में उन्हीं पैसों को उसके बैंक खाते में ट्रांसफर कर दिया गया, ताकि वो कानूनी कार्रवाई न कर सके। इसके बावजूद अमेरिका नहीं भेजा गया। जब दिनेश ने पासपोर्ट मांगा तो 22 सितंबर 2025 को उसे सहारनपुर बुलाया गया। वहां आरोपियों ने तमंचा और पिस्टल के बल पर पासपोर्ट छीन लिया और जान से मारने की धमकी दी। कहा गया कि हरियाणा में उनकी पहुंच है और झूठे मुकदमे में जेल भिजवा देंगे। पीड़ित का दावा है कि जांच में सामने आया है कि आरोपी गिरोह बनाकर विदेश भेजने के नाम पर कई लोगों से ठगी कर चुके हैं और उनके खिलाफ पहले से कई थानों में मुकदमे दर्ज हैं। कुछ मामलों में वे जेल भी जा चुके हैं। दिनेश कुमार का कहना है कि ठगी के कारण वह भुखमरी की कगार पर है और उसे आरोपियों से जान का खतरा है। उसने पुलिस से अपनी जान-माल की सुरक्षा, आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।
https://ift.tt/3fgkP2B
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply