अमेठी में कृषि विभाग के सहयोग से किसानों का एक दल आधुनिक कृषि तकनीक सीखने के लिए मध्य प्रदेश जाएगा। सबमिशन ऑन एग्रीकल्चर योजना के तहत अमेठी के किसान मध्य प्रदेश में खेती का हाईटेक प्रशिक्षण निःशुल्क प्राप्त करेंगे। यह एक सप्ताह का प्रशिक्षण होगा। किसानों का यह दल मध्य प्रदेश के जबलपुर स्थित जवाहरलाल नेहरू कृषि अनुसंधान केंद्र जाएगा। कृषि उपनिदेशक कार्यालय ने अमेठी के प्रगतिशील किसानों को इसमें भाग लेने के लिए आमंत्रित किया है। इच्छुक किसान अपने आधार कार्ड और मोबाइल नंबर के साथ कृषि उपनिदेशक कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं। इस प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य किसानों को हाईटेक फार्मिंग की बारीकियां सिखाना है, जिससे वे अपनी पैदावार में वृद्धि कर सकें। किसान दूसरे प्रदेशों में खेती में हो रहे बेहतर प्रयोगों, हाईटेक और कम लागत में अधिक उपज प्राप्त करने के तरीकों को समझेंगे। उप निदेशक सत्येंद्र कुमार ने बताया कि ऐसे भ्रमणशील प्रशिक्षणों से किसानों को नई-नई तकनीकें सीखने का अवसर मिलता है। वे इन तकनीकों को अपनी खेती में अपनाकर उसे और बेहतर बना पाएंगे। उन्होंने यह भी बताया कि यह प्रशिक्षण 2 दिसंबर तक जबलपुर के अनुसंधान केंद्र पर आयोजित किया जाएगा।
https://ift.tt/59lKAFo
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply