अमेठी में अत्यधिक ठंड और घने कोहरे के कारण नर्सरी से 8 तक के सभी विद्यालय तीन दिनों के लिए बंद कर दिए गए हैं। छात्र-छात्राओं के स्वास्थ्य सुरक्षा को देखते हुए जिला प्रशासन ने यह निर्णय लिया है।जिलाधिकारी (DM) संजय चौहान के निर्देश पर बेसिक शिक्षा अधिकारी (BSA) संजय तिवारी ने इस संबंध में आदेश जारी किया है। यह अवकाश नर्सरी से कक्षा 8 तक के विद्यार्थियों के लिए घोषित किया गया है। जनपद अमेठी के समस्त परिषदीय, मान्यता प्राप्त, सहायता प्राप्त, सीबीएसई, आईसीएसई और अन्य बोर्डों से संचालित विद्यालयों पर यह आदेश लागू होगा। विद्यार्थी 22 दिसंबर 2025 से 24 दिसंबर 2025 तक विद्यालय नहीं आएंगे। हालांकि, अवकाश अवधि के दौरान विद्यालयों के समस्त शिक्षक और कर्मचारी निर्धारित समय पर विद्यालय में उपस्थित रहेंगे। इस दौरान उन्हें यू-डायस से संबंधित कार्य, विभिन्न ग्रांटों का नियमानुसार उपयोग, निर्वाचन से जुड़े (एसआईआर) कार्य सहित अन्य शासकीय दायित्वों का निष्पादन करना होगा। इसके अतिरिक्त, जनपद स्तर पर प्रस्तावित कार्यक्रम और ब्लॉक संसाधन केंद्रों पर पहले से निर्धारित प्रशिक्षण कार्यक्रम तय समयानुसार संचालित होते रहेंगे। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने सभी संबंधित अधिकारियों और विद्यालय प्रबंधन को आदेश का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए हैं।
https://ift.tt/nwZ0VfS
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply