अमेठी जिले के खाद्य एवं विपणन विभाग ने 45 दिनों में लगभग 46 हजार मीट्रिक टन धान की खरीद की है। यह खरीद 8 हजार किसानों से की गई है, जो कुल लक्ष्य का 32 प्रतिशत है। इस प्रक्रिया में किसानों को 109 करोड़ रुपये का भुगतान किया जा चुका है। प्रदेश सरकार ने अमेठी जिले के लिए 1 लाख 40 हजार मीट्रिक टन धान खरीद का लक्ष्य निर्धारित किया था। शुरुआत में जिले में 99 धान क्रय केंद्र संचालित थे, जिनकी संख्या बाद में 10 नए केंद्र खोलकर 109 कर दी गई। इन केंद्रों पर अब तक कुल 45,923 मीट्रिक टन धान की खरीद हुई है। धान बेचने के लिए अमेठी में कुल 16,892 किसानों ने अपना पंजीकरण कराया है। विभाग यह सुनिश्चित करता है कि किसानों को धान बेचने के 48 घंटे के भीतर रुपये का भुगतान सीधे उनके बैंक खातों में हो जाए। खरीद के बाद, धान को जीपीएस-युक्त वाहनों के माध्यम से राइस मिलरों तक पहुंचाया जाता है। डिप्टी आरएमओ प्रज्ञा मिश्रा ने बताया कि 1 लाख 40 हजार मीट्रिक टन के लक्ष्य के मुकाबले 43 हजार मीट्रिक टन धान की खरीद की जा चुकी है, जो 32 प्रतिशत है। उन्होंने दोहराया कि किसानों के खातों में 48 घंटे के अंदर भुगतान हो जाता है। मिश्रा ने किसानों से अपील की कि वे अपने धान को केवल निर्धारित क्रय केंद्रों पर ही बेचें। अब तक 8 हजार किसानों से धान की खरीद हुई है।
https://ift.tt/B2aXPEo
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply