अमेठी की तिलोई तहसील में स्थित स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय का निर्माण कार्य लगभग पूरा हो चुका है। करीब 300 करोड़ रुपये की लागत से बन रहा यह महाविद्यालय जनवरी 2026 तक 550 बेड की क्षमता वाला आधुनिक चिकित्सा केंद्र बन जाएगा, जिससे क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाओं का बड़ा विस्तार होगा। वर्तमान में महाविद्यालय से संबद्ध 200 बेड वाले अस्पताल में सेवाएं संचालित हैं। 31 जनवरी 2026 तक 300 बेड का एक नया अस्पताल और 50 बेड का क्रिटिकल केयर ब्लॉक हैंडओवर किया जाएगा। इसी तिथि तक नर्सिंग कॉलेज का निर्माण भी पूरा होने की उम्मीद है। शैक्षणिक गतिविधियों में भी तेजी देखी जा रही है। एमबीबीएस कोर्स में 100 सीटें स्वीकृत हैं। इसके अतिरिक्त, पैरामेडिकल क्षेत्र में 11 डिप्लोमा कोर्स चलाए जा रहे हैं, जिनमें एनेस्थीसिया एवं क्रिटिकल केयर टेक्नीशियन, ब्लड ट्रांसफ्यूजन, इमरजेंसी एवं ट्रॉमा केयर, लैब टेक्नीशियन, ऑपरेशन थियेटर टेक्नीशियन और एक्स-रे टेक्नीशियन जैसे महत्वपूर्ण कोर्स शामिल हैं। इन डिप्लोमा कोर्सों में कुल 230 सीटें उपलब्ध हैं। भविष्य की योजनाओं में 2026-27 से बीएससी नर्सिंग कोर्स में 60 सीटें शुरू करने की तैयारी है। पोस्टग्रेजुएट स्तर पर डीएनबी कोर्स में प्रसूति एवं स्त्री रोग, बाल रोग, एनेस्थीसिया में डिप्लोमा और मेडिसिन में डिग्री कोर्स स्वीकृत हैं। कुछ अन्य कोर्सों का निरीक्षण पूरा हो चुका है और उनके परिणाम का इंतजार है। लोक निर्माण विभाग सीडी टू के अधिशासी अभियंता उमेश चंद्र ने बताया कि मेडिकल कॉलेज का भवन अब जी प्लस सिक्स हो गया है और केवल फिनिशिंग का कार्य चल रहा है। महाविद्यालय में डायरेक्टर रूम, नर्सिंग और हॉस्टल आदि का कार्य सिडको द्वारा कराया जा रहा है। यह पूरा प्रोजेक्ट लगभग 300 करोड़ रुपये का है।
https://ift.tt/tzdjgyG
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply