DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

अमेठी में लेडी ने मौलाना पर बरसाए ताबड़तोड़ हंटर, VIDEO:दो मिनट में 11 कोड़े मारे, बेटी से मदरसे में रेप का आरोप, मौलाना बोलते रहे- हाय-अल्लाह-हाय तौबा

यूपी के अमेठी में एक कथित मौलाना को एक महिला का हंटर से पीटते हुए वीडियो सामने आया है। वीडियो में हंटर लेडी, कथित मौलाना पर बेटी से गलत हरकत करने का आरोप लगाते दिख रही है, जबकि मौलाना हाथ जोड़कर रहम की भीख मांगते हुए दिखाई दे रहा है। घटना से जुड़े दो वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आए हैं। 1 मिनट 03 सेकेंड और 59 सेकेंड के दो अलग-अलग वीडियो में लेडी सिंघम कथित मौलाना पर ताबड़तोड़ हंटर बरसाती जा रही है। 2 मिनट में 11 बार हंटर बरसाए। भद्दी-भद्दी गालियां देती रही। लगातार कहती रही, तूने मेरी बेटी के साथ ऐसा कैसे किया, वो मेरी जान है। वहीं मौलाना साहब रोते हुए, हाय अल्लाह-हाय तौबा कहकर रहम की गुहार लगाते रहे। यह वीडियो सोमवार का बताया जा रहा है, हालांकि वीडियो मंगलवार से सोशल मीडिया पर सामने आया है। यह वीडियो जिला मुख्यालय से करीब 15 किलोमीटर दूर जामा थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है। पुलिस ने वीडियो की पुष्टि से किया इनकार करते हुए कहा है- लोकेशन और चेहरे की पहचान की जा रही है। दैनिक भास्कर इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। पहले जानिए वीडियो में क्या है…
वीडियो में हंटर बरसाते हुए कह रही है… पिछले 5 महीने से तूने मेरा जीना हराम कर रखा है। नींद हराम कर दिया है। मैं सो नहीं रही। मेरे बच्चों पर बुरी नजर डाली तूने, बोल किसके कहने पर किया। बोल नहीं तो मार दूंगी तुझे। तूने 15 साल की बिटिया के मुंह में कपड़ा भरकर उसका बलात्कार किया है। मैंने तेरी पूरी कुंडली निकालने के बाद आज तेरी ये हालत की है। मेरे पास प्रूफ है, एक आवाज लगाउंगी 10 लड़के खड़े हो जाएंगे अभी। तख्त पर बैठा हुआ मौलाना कह रहा है- तुम मुझे बिना गलती के मार रही हो। अरे अम्मा ई हमका मार डारी। हमार कोई कसूर नहीं, या अल्ला-तौबा। “मत मारो, गलती हो गई।” पीछे से मोबाइल से वीडियो बना रही एक अन्य महिला कहती है- अगर गलत नहीं हो तो इतनी रात में यहां इनको आने की जरूरत क्या थी। अब पूरा मामला विस्तार से…
वीडियो अमेठी के जामो थाना क्षेत्र का बताया गया है। इस वीडियो और शिकायत पत्र को राष्ट्रीय गौ रक्षा वाहिनी के प्रदेश प्रभारी सर्वेश कुमार सिंह ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है। जिसे सुल्तानपुर पुलिस, सीएम, डीजीपी समेत कई अधिकारियों को टैग किया गया है। सुल्तानपुर एसपी को 1 दिसंबर को भेजे गए इस शिकायत पत्र में सर्वेश सिंह ने बताया है कि आरोपी मौलाना हसीब बहमरपुर ग्राम पंचायत के एक मदरसे में शिक्षक था। जहां उसने 15 वर्षीय किशोरी के मुंह में कपड़ा ठूंसकर दुष्कर्म किया था। वीडियो में पीड़िता की मां अपनी आपबीती बताती नजर आ रही है। पहले भी कुड़वार थाना क्षेत्र में इस मौलाना पर शिकायत दी जा चुकी है। शिकायत में जिले के सभी मदरसों और शिक्षकों की चरित्र और आचरण जांच की मांग की गई है। सर्वेश कुमार सिंह ने दावा किया है कि आरोपी मौलाना गौरा गांव का रहने वाला है। जिस महिला ने पिटाई की, वह जामो कस्बे में ही दुकान चलाती है। महिला ने भी पहले सुल्तानपुर पुलिस को शिकायत भेजी थी। बोले- मदरसे में पढ़ने वाले बच्चे सुरक्षित नहीं
पत्र में सर्वेश सिंह ने लिखा- ऐसे मामलों से साबित होता है कि मदरसे में पढ़ने वाले बच्चे सुरक्षित नहीं हैं। उनका भविष्य अंधकार में जा रहा है। प्रदेश के सभी मदरसों और उनमें पढ़ाने वाले शिक्षकों के चरित्र की जांच करते हुए दोषियों पर कठोर कार्रवाई होनी चाहिए। उन्होंने कहा – मदरसों की नियमित ऑडिट हो। शिक्षकों की दस्तावेज़ीय जांच की जाए। महिला शिक्षकों की तैनाती बढ़ाई जाए। सभी घटनाओं की स्वतंत्र जांच हो। पुलिस बोली- लोकेशन और चेहरे की पहचान की जा रही
जामो थाना प्रभारी विनोद सिंह ने बताया कि महिला की पहचान के लिए सिपाहियों को लगाया गया है। कुछ महिलाएं चूड़ी बेचती हैं, उसी में से एक महिला का चेहरा वीडियो वाली महिला से मिल रहा है, लेकिन अभी कंफर्म नहीं हुआ है।मौलाना अमेठी का नहीं है। उसकी फोटो को कई मौलाना को देकर पता किया गया है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद ही एफआईआर या कोई आगे की कार्रवाई होगी। ———————————– ये खबर भी पढ़िए- आजमगढ़ में महिला की मौत, अखिलेश ने दिखाया बड़ा दिल:पति को एक लाख कैश दिया; DM से कहा- आप भी मदद कीजिए आजमगढ़ में मंगलवार को परिवहन निगम की बस की चपेट में आकर एक महिला की मौत हो गई। इससे आक्रोशित गांववालों ने आजमगढ़-मऊ हाईवे पर शव रखकर सड़क पर जाम लगा दिया। इस जाम में सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव भी फंस गए। वह करीब 40 मिनट तक जाम में फंसे रहे। इस बीच अखिलेश ने डीएम को फोन करके मुआवजा दिलाने की मांग की। साथ ही महिला के परिवार की खुद भी 1 लाख की मदद की। घटना मुबारकपुर थाना क्षेत्र के मऊ बॉर्डर पर हरैया चट्टी की है। मंगलवार को अखिलेश, पूर्व विधायक सुधाकर सिंह को श्रद्धांजलि देने मऊ जा रहे थे। तभी रास्ते में जाम में फंस गए। पढ़ें पूरी खबर


https://ift.tt/vHMB9rw

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *