अमेठी में सड़क हादसों में कमी लाने के उद्देश्य से 1 जनवरी से 31 जनवरी तक राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह मनाया जा रहा है। इस अभियान का शुभारंभ जिला पंचायत अध्यक्ष राजेश अग्रहरि ने हरी झंडी दिखाकर किया। शासन के निर्देश पर आयोजित यह माह लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करेगा। इसका लक्ष्य सड़क हादसों को कम करना और सुरक्षित यातायात सुनिश्चित करना है। अमेठी के एआरटीओ महेश बाबू ने बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर यह सड़क सुरक्षा माह 1 जनवरी से 31 जनवरी तक चलेगा। इस दौरान शासन के निर्देशों के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। एआरटीओ महेश बाबू के अनुसार, इन कार्यक्रमों का मुख्य उद्देश्य सभी हितधारकों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करना और प्रवर्तन कार्रवाई सुनिश्चित करना है। उन्होंने बताया कि जिला सड़क सुरक्षा बैठक आयोजित की गई है और विभिन्न यातायात नियमों को लेकर एक विस्तृत योजना तैयार की गई है। सड़क सुरक्षा माह के दौरान, अमेठी प्रशासन लोगों को जागरूक करने के लिए कई उपाय कर रहा है। साथ ही, सड़क सुरक्षा नियमों का पालन सुनिश्चित करने के लिए प्रवर्तन कार्रवाई भी की जा रही है। आरटीओ महेश बाबू ने मीडिया के माध्यम से लोगों से अपील की है कि वे वाहन चलाते समय सावधानी बरतें और सभी सुरक्षा उपायों का पालन करें। उन्होंने विशेष रूप से ठंड और कोहरे के मौसम में धैर्य बनाए रखने की सलाह दी। आरटीओ ने कहा कि वाहन तकनीकी रूप से सही होने चाहिए और फॉग लाइट, लो बीम, हाई बीम तथा रिफ्लेक्टर का प्रयोग अनिवार्य है। महेश बाबू ने दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट और चारपहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग आवश्यक बताया। उन्होंने नशे में या मोबाइल का इस्तेमाल करते हुए वाहन न चलाने की भी अपील की। आरटीओ ने जोर देकर कहा कि नशा, नींद और तेज रफ्तार दुर्घटनाओं के मुख्य कारण हैं। उन्होंने इन तीनों से बचने की सलाह देते हुए कहा, “दुर्घटना से देर भली है, इसलिए वाहन धीरे और सुरक्षित तरीके से चलाएं।”
https://ift.tt/XCOPH0U
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply