अमेठी में आज सुबह एक युवक का शव पेड़ से लटका मिलने से हड़कंप मच गया। ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। मृतक की जेब से दिल्ली से दानापुर का एक ट्रेन टिकट भी बरामद हुआ है। यह घटना गौरीगंज कोतवाली क्षेत्र के रोहसी खुर्द गांव की है। गांव के बाहर एक बबूल के पेड़ से अज्ञात युवक का शव लटका हुआ मिला। ग्रामीणों ने शव देखकर तत्काल पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही गौरीगंज कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पेड़ से उतारकर पोस्टमॉर्टम हाउस भेजा। तलाशी के दौरान युवक की जेब से दिल्ली से दानापुर का जनसाधारण एक्सप्रेस का टिकट और आधार कार्ड मिला। आधार कार्ड से मृतक की पहचान अंबेडकर नगर निवासी राम लोटन पुत्र छोटे लाल के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, युवक दिल्ली से दानापुर जा रहा था और सुबह ट्रेन से गौरीगंज स्टेशन पहुंचा था। पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि युवक स्टेशन से 5 किलोमीटर दूर रोहसी खुर्द गांव तक कैसे पहुंचा। गौरीगंज कोतवाली प्रभारी श्याम नारायण पांडे ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। मृतक के परिजनों को घटना की जानकारी दे दी गई है, जिसके बाद वे अमेठी के लिए रवाना हो गए हैं। मामले की विस्तृत जांच की जा रही है।
https://ift.tt/yWKd96e
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply