अमेठी के पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर एक बड़ा हादसा टल गया। देर रात ड्राइवर को नींद आने के कारण एक तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर डिवाइडर तोड़ते हुए साइड की रेलिंग में फंस गया। गनीमत रही कि इस घटना में दोनों ड्राइवर सुरक्षित बच गए। यह घटना बाजार शुकुल थाना क्षेत्र के पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर किलोमीटर संख्या 58.2 पर देर रात करीब एक बजे हुई। ट्रक संख्या HR67E4877 को अंकित यादव (पुत्र राम किशोर यादव, निवासी छावनी, जिला बस्ती) चला रहे थे। गाड़ी में दूसरे ड्राइवर संदीप यादव (पुत्र कमलेश यादव) भी मौजूद थे। बताया जा रहा है कि देर रात तेज रफ्तार में जा रही ट्रक के चालक को अचानक झपकी आ गई। इसी कारण ट्रक अनियंत्रित होकर पहले मिडिल डिवाइडर से टकराई, उसे तोड़ते हुए आगे बढ़ी और फिर साइड की लोहे की रेलिंग में फंसकर रुक गई। हादसे की सूचना मिलते ही एक्सप्रेसवे के सहायक सुरक्षा अधिकारी बृजपाल कनौजिया सेफ्टी राहत गाड़ी के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने घटनास्थल के आसपास सेफ्टी कोन लगवाकर यातायात को सामान्य करवाया। देर रात का समय होने के कारण बड़ा हादसा टल गया।
https://ift.tt/nVaDM6W
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply