अमेठी के जामो थाना क्षेत्र में देर रात संदिग्ध परिस्थितियों में हुए विस्फोट से एक कोल्ड ड्रिंक एजेंसी का मकान ढह गया। इस हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस की प्रारंभिक जांच में इसे गैस सिलेंडर विस्फोट माना जा रहा है। हालांकि, मृतक के पिता ने साजिश रचकर बेटे की हत्या किए जाने का आरोप लगाया है। मामले की जांच के लिए फोरेंसिक टीम को मौके पर बुलाया गया है। यह घटना जामो कस्बे के भादर रोड पर स्थित सुभाष पांडे की कोल्ड ड्रिंक एजेंसी में हुई। देर रात अचानक हुए तेज विस्फोट की आवाज दूर तक सुनाई दी, जिससे पूरी इमारत भरभराकर गिर गई। विस्फोट स्थल पर सतीश तिवारी की मौत हो गई, जबकि बलराम पांडेय घायल हो गए। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल भेजा। मृतक सतीश तिवारी के पिता दीनानाथ तिवारी ने इसे हादसा मानने से इनकार किया है। उन्होंने आरोप लगाया कि उनका बेटा दिनभर उनके साथ था और बलराम पांडेय लगातार उसे फोन कर रहा था। रात करीब नौ बजे सतीश बलराम के पास गया और कुछ ही देर बाद विस्फोट की सूचना मिली। पिता ने निष्पक्ष जांच की मांग की है। घटनास्थल के पास रहने वाले प्रशांत मिश्रा ने बताया कि विस्फोट इतना तेज था कि उनके मकान की दीवारों में भी बड़ी दरारें पड़ गईं। उन्होंने कहा कि यह सामान्य गैस सिलेंडर विस्फोट जैसा नहीं लगा। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, मामले की हर पहलू से जांच जारी है। फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल से आवश्यक साक्ष्य जुटाए हैं। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और जांच के निष्कर्षों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
https://ift.tt/ZD48ij9
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply