अमेठी के सुंदरपुर गांव में देर रात एक घर में संदिग्ध परिस्थितियों में भीषण आग लग गई। इस घटना में 56 वर्षीय राम सजीवन गंभीर रूप से झुलस गए, जिनकी इलाज के दौरान ट्रामा सेंटर में मौत हो गई। आग से घर की पूरी गृहस्थी जलकर राख हो गई। यह घटना अमेठी कोतवाली क्षेत्र के सुंदरपुर गांव की है। आग की चपेट में आने से राम सजीवन (56) पुत्र राजा राम गुप्ता गंभीर रूप से झुलस गए। परिजनों के अनुसार, वह लगभग 60 प्रतिशत जल गए थे। ग्रामीणों की मदद से उन्हें तत्काल जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां से गंभीर हालत को देखते हुए ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया। ट्रामा सेंटर में इलाज के दौरान राम सजीवन की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और आवश्यक कार्रवाई शुरू की। बताया गया है कि मृतक राम सजीवन की दो शादियां हुई थीं और उनकी दोनों पत्नियों का निधन हो चुका है। उनका एक सात वर्षीय बेटा है, जो अपनी नानी के साथ रहता है। मृतक घर में अकेले रहते थे। अमेठी कोतवाली प्रभारी रवि सिंह ने इस मामले पर जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मृतक राम सजीवन एक छप्पर के मकान में रहते थे और वहां प्रतिदिन आग जलाई जाती थी। आशंका है कि इसी आग की चपेट में आने से घर जला और उनकी मौत हो गई। कुछ पारिवारिक विवाद की बात भी सामने आ रही है, लेकिन अभी तक कोई लिखित शिकायत (तहरीर) नहीं मिली है। पुलिस मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है।
https://ift.tt/BR3rkTE
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply