अमेठी में आज सुबह घने कोहरे के कारण एक भीषण सड़क हादसा हो गया। मोहनगंज थाना क्षेत्र के राजामऊ नहर पुल के पास तीन ट्रकों की आपस में टक्कर हो गई। इस दुर्घटना में दो ट्रक ड्राइवर और एक खलासी घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के अनुसार, सुबह कोहरे के कारण पहले दो ट्रकों की आमने-सामने टक्कर हुई। इसके तुरंत बाद पीछे से आ रहा एक तीसरा ट्रक भी उनसे टकरा गया। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया। पुलिस फिलहाल दुर्घटनाग्रस्त ट्रकों को मौके से हटवाकर यातायात को सुचारू करने का प्रयास कर रही है। जोरदार टक्कर की कुछ तस्वीर घायलों की पहचान फतेहपुर जिले के ग्राम गोसड़ी, थाना असौदार निवासी 31 वर्षीय राज (कंडक्टर, पुत्र महेश) और 32 वर्षीय विकास (ड्राइवर, पुत्र राम लखन) के रूप में हुई है। तीसरे घायल अजमेर, राजस्थान निवासी 28 वर्षीय भगवान जाट (ड्राइवर, पुत्र शिवराज जाट) हैं। सभी घायलों का अस्पताल में इलाज जारी है।
https://ift.tt/JNtjMy4
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply