अमेठी के जगदीशपुर में एक दिन पहले हुई केयरटेकर की हत्या के मामले में परिजनों और ग्रामीणों ने शव को सड़क पर रखकर जाम लगा दिया। हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर यह प्रदर्शन किया जा रहा है, जिससे पिछले एक घंटे से यातायात बाधित है। यह घटना जगदीशपुर थाना क्षेत्र के हारीमऊ गांव से संबंधित है। गूंगेमऊ गांव निवासी मक्खन सिंह हारीमऊ में निर्माणाधीन अंत्येष्टि स्थल पर केयरटेकर के रूप में कार्यरत थे। शनिवार देर रात अज्ञात बदमाशों ने ईंटों से कूंचकर उनकी हत्या कर दी थी। रविवार सुबह अंत्येष्टि स्थल के पास उनका शव मिला, जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और परिजनों की तहरीर पर अज्ञात हत्यारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। घटना के 24 घंटे बीत जाने के बाद भी जब पुलिस हत्यारों तक नहीं पहुंच सकी, तो परिजन और ग्रामीण आक्रोशित हो गए। वे ई-रिक्शे से शव को गांव की मुख्य सड़क पर ले आए और जाम लगा दिया। मामले की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस के अलावा करीब आधा दर्जन थानों की पुलिस मौके पर पहुंची है। पुलिस ग्रामीणों को समझाने-बुझाने का प्रयास कर रही है, लेकिन प्रदर्शनकारी हत्यारों की जल्द गिरफ्तारी की मांग पर अड़े हुए हैं। ग्रामीण पुलिस के खिलाफ नारेबाजी भी कर रहे हैं, और मार्ग पिछले लगभग एक घंटे से अवरुद्ध है।
https://ift.tt/ToVOzjX
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply