अमेठी में मतदाता सूची पुनरीक्षण (SIR) प्रक्रिया 97 प्रतिशत पूरी हो चुकी है। जिला प्रशासन ने अगले 48 घंटों के भीतर इसे 100 प्रतिशत पूरा करने का लक्ष्य रखा है। जिलाधिकारी संजय चौहान ने यह जानकारी दी। चुनाव आयोग के निर्देश पर अमेठी जिले के 14 लाख 36 हजार से अधिक मतदाताओं के फॉर्म डिजिटाइज किए जा रहे हैं। इस प्रक्रिया के तहत 2 लाख 52 हजार ऐसे मतदाता सामने आए हैं जो मृतक, स्थानांतरित (शिफ्टेड) या डुप्लीकेट हैं। इन मतदाताओं को नोटिस भेजकर सत्यापन की कार्रवाई की जाएगी। विस्तृत आंकड़ों के अनुसार, 54,644 मृतक मतदाता, 1,37,000 स्थानांतरित मतदाता और 21,000 डुप्लीकेट मतदाता चिन्हित किए गए हैं। इसके अतिरिक्त, 58,882 मतदाता अभी तक चिन्हित नहीं हो पाए हैं। एसआईआर प्रक्रिया को समय पर पूरा करने के लिए जिला प्रशासन के अधिकारी और कर्मचारी दिन-रात काम कर रहे हैं। तहसीलों में बड़ी संख्या में कर्मचारी फॉर्मों के डिजिटाइजेशन में लगे हैं, वहीं बीएलओ (बूथ लेवल अधिकारी) घर-घर जाकर एसआईआर फॉर्म भरवा रहे हैं। जिलाधिकारी संजय चौहान स्वयं लगातार तहसीलों का दौरा कर कार्यों का निरीक्षण कर रहे हैं।
https://ift.tt/kNWSzT5
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply