अमेठी में एसआईआर (विशेष मतदाता पुनरीक्षण) प्रक्रिया के दौरान मतदाताओं से सुविधा शुल्क मांगने के मामले में जांच रिपोर्ट आ गई है। जांच में संबंधित बीएलओ को प्रथमदृष्टया दोषी पाया गया है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) को मामले में विभागीय एवं अनुशासनात्मक कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। यह मामला जंगलरामनगर के धमरावां गांव का है। धमरावां निवासी राकेश यादव ने शुक्रवार को बीएलओ पर एसआईआर फॉर्म भरने के नाम पर रुपये मांगने का आरोप लगाया था। आरोप से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद प्रशासन ने तत्काल संज्ञान लिया। उपजिलाधिकारी एवं निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी आशीष कुमार सिंह के निर्देश पर सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी/खंड शिक्षा अधिकारी अमेठी से निष्पक्ष जांच कराई गई। जांच बूथ संख्या 48, प्राथमिक विद्यालय रामनगर प्रथम (कक्ष संख्या चार) से संबंधित थी। जांच आख्या में बताया गया कि प्राथमिक विद्यालय बांहापुर में तैनात शिक्षामित्र सुरेश नारायण पांडेय को उक्त बूथ का बीएलओ नियुक्त किया गया था। जांच के दौरान यह स्पष्ट हुआ कि एसआईआर फॉर्म भरने की प्रक्रिया के समय मतदाताओं से राशि की मांग की गई। वायरल वीडियो में मतदाता राकेश यादव को पैसे गिनते और पैसों की बात करते देखा गया, जबकि अन्य वीडियो में बीएलओ सुरेश नारायण पांडेय स्वयं पैसे की मांग करते दिखाई दे रहे हैं। इन साक्ष्यों के आधार पर बीएलओ सुरेश नारायण पांडेय को प्रथमदृष्टया दोषी माना गया है। जांच रिपोर्ट के आधार पर उनके खिलाफ विभागीय व अनुशासनात्मक कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश बीएसए को भेजे गए हैं।
https://ift.tt/IfLpNcT
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply