अमेठी में चोरों ने अब लग्जरी गाड़ियों का इस्तेमाल कर चोरी की घटनाओं को अंजाम देना शुरू कर दिया है। जामो थाना क्षेत्र के कस्बे में देर रात एक घर के बाहर खड़ी ई-रिक्शा की चारों बैटरी बोलेरो सवार नकाबपोश चोर चुराकर फरार हो गए। चोरी की यह पूरी वारदात पास के ही एक मकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। पीड़ित विकलांग ई-रिक्शा चालक के पिता ने थाने में तहरीर दी है, लेकिन पुलिस ने अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की है। दरअसल, जामो थाना क्षेत्र के कस्बे में रहने वाले बुजुर्ग नवाब विकलांग हैं। उनका बेटा ई-रिक्शा चलाकर अपने परिवार का भरण-पोषण करता है। यह ई-रिक्शा ही उनके परिवार की आजीविका का मुख्य साधन है। बुधवार की देर रात बोलेरो सवार अज्ञात नकाबपोश चोर नवाब के घर के बाहर पहुंचे। उन्होंने घर के बाहर खड़ी ई-रिक्शा से चारों बैटरी निकालीं और अपनी गाड़ी में लादकर फरार हो गए। अगली सुबह जब नवाब उठे तो उन्होंने ई-रिक्शा में बैटरी नहीं देखी। इसके बाद उन्होंने तत्काल डायल 112 पर फोन किया। डायल 112 के साथ स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंची और पूछताछ के बाद वापस लौट गई। बुजुर्ग नवाब ने बाद में थाने पहुंचकर शिकायती पत्र भी दिया, लेकिन 24 घंटे से अधिक समय बीत जाने के बाद भी पुलिस ने इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की है।
https://ift.tt/TVcd3ra
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply