अमेठी में सोशल मीडिया पर हुई दोस्ती के बाद एक विवाहिता अपने प्रेमी के साथ भाग गई। महिला घर से जेवरात भी साथ ले गई थी। पति की शिकायत पर पुलिस ने महिला और उसके प्रेमी को दिल्ली से बरामद किया। कोतवाली में लंबी बातचीत के बाद पति ने पत्नी को प्रेमी के साथ जाने की सहमति दे दी। मामला शहर कोतवाली क्षेत्र का है। हारीपुर निवासी रिंकी की शादी वर्ष 2020 में लोनियापुर गांव निवासी शंभूनाथ से हुई थी। दंपती का एक बेटा भी है। शंभूनाथ रोजगार के सिलसिले में बाहर रहते थे, जबकि रिंकी गांव में ससुराल पक्ष के साथ रह रही थी। करीब दो महीने पहले रिंकी की पहचान इंस्टाग्राम के जरिए मैनपुरी निवासी अमित चौहान से हुई। सोशल मीडिया पर शुरू हुई बातचीत धीरे-धीरे प्रेम संबंध में बदल गई। इसके बाद रिंकी ने घर छोड़ने का फैसला किया और घर में रखे जेवरात लेकर प्रेमी अमित से मिलने दिल्ली चली गई। पत्नी के घर न लौटने पर शंभूनाथ ने अमेठी कोतवाली में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू की। मोबाइल लोकेशन और अन्य तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर पुलिस ने रिंकी और अमित चौहान को दिल्ली से बरामद कर लिया। दोनों को अमेठी कोतवाली लाया गया, जहां पूरे घटनाक्रम की जानकारी सामने आई। 26 दिसंबर को कोतवाली परिसर में पति, पत्नी और दोनों पक्षों के परिजनों के बीच काफी देर तक बातचीत चली। पुलिस और परिजनों ने रिंकी को समझाने का प्रयास किया, लेकिन वह अपने फैसले पर अडिग रही। रिंकी ने साफ कहा कि वह पति के साथ नहीं रहना चाहती और प्रेमी अमित के साथ ही जीवन बिताना चाहती है। इस दौरान उसने पति पर मारपीट और उत्पीड़न के आरोप भी लगाए। पुलिस के सामने शंभूनाथ ने बयान दिया कि यदि उसकी पत्नी अपनी इच्छा से प्रेमी के साथ जाना चाहती है, तो उसे कोई आपत्ति नहीं है। वहीं अमित चौहान के परिजनों ने भी इस रिश्ते पर सहमति जताई। पुलिस ने सभी पक्षों के बयान दर्ज करने के बाद महिला को उसकी इच्छा के अनुसार प्रेमी के साथ जाने की अनुमति दे दी।
https://ift.tt/345jdWw
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply