अमेठी जिले में केंद्र सरकार की आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना निर्धन परिवारों के लिए महत्वपूर्ण साबित हो रही है। वर्ष 2018 में शुरू हुई इस योजना के तहत अब तक जिले के 51,000 से अधिक मरीजों का सफल उपचार किया जा चुका है। इन उपचारों पर कुल 82 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं। योजना प्रभारी डॉ. अनूप तिवारी द्वारा उपलब्ध कराए गए आंकड़ों के अनुसार, अमेठी जिले में वर्तमान में 5,71,892 लाभार्थी इस योजना से जुड़े हुए हैं। स्वास्थ्य विभाग के प्रयासों से इन सभी पात्र परिवारों को सूचीबद्ध अस्पतालों में नि:शुल्क चिकित्सा सुविधा मिल रही है। डॉ. तिवारी ने बताया कि 51,000 मरीजों के इलाज पर सरकार ने 82 करोड़ रुपये की राशि खर्च की है। यह योजना आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए विशेष रूप से सहायक सिद्ध हुई है, जिन्हें पहले गंभीर बीमारियों के इलाज के लिए अक्सर कर्ज लेना पड़ता था। आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत अमेठी में केवल सामान्य ही नहीं, बल्कि हृदय रोग, किडनी संबंधी रोग, कूल्हा प्रत्यारोपण, आंखों के जटिल ऑपरेशन और अन्य गंभीर बीमारियों का भी नि:शुल्क इलाज संभव हुआ है। योजना प्रभारी ने यह भी बताया कि लाभार्थी सूचीबद्ध सरकारी और निजी अस्पतालों में अपना आयुष्मान कार्ड दिखाकर ‘कैशलेस’ उपचार प्राप्त कर सकते हैं। प्रशासन का लक्ष्य है कि जिले का कोई भी पात्र व्यक्ति इस महत्वपूर्ण स्वास्थ्य सुविधा से वंचित न रहे।
https://ift.tt/vCmN0up
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply