अमेठी में सड़क पार कर रहे बच्चे को तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। इस हादसे में बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया। आक्रोशित परिजनों ने कार का पीछा कर उसे पकड़ लिया और तोड़फोड़ की जिससे वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। यह घटना सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गई। जामो थाना क्षेत्र के पूरे जीवराम गांव में बुधवार को यह हादसा हुआ। सड़क पार कर रहे एक मासूम बच्चे को एक अज्ञात वाहन ने ज़ोरदार टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद, स्थानीय लोग तुरंत मौके पर पहुंचे। उन्होंने घायल बच्चे को उठाया और बिना देर किए इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल के डॉक्टरों ने बच्चे की हालत को नाजुक बताया है, और उसका उपचार अभी जारी है। ग्रामीणों का फूटा गुस्सा इस घटना के बाद ग्रामीणों में भारी आक्रोश फैल गया। गुस्साए लोगों ने दुर्घटनाग्रस्त वाहन का पीछा किया और उसे गांव के अंदर ही रोक लिया। ग्रामीणों का आरोप था कि यही वाहन हादसे के लिए जिम्मेदार है। गुस्से में आकर, भीड़ ने वाहन में जमकर तोड़फोड़ की, जिसके कारण वह बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। पीड़ित परिवार ने इस पूरे मामले की सूचना जामो थाना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंची और सबसे पहले स्थिति को अपने नियंत्रण में लिया। पुलिस ने हिरासत में लिया जामों थाना प्रभारी विनोद सिंह ने बताया कि पुलिस ने शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए सख्त कदम उठाए हैं। पुलिस ने वाहन में तोड़फोड़ करने वाले कुछ लोगों को हिरासत में लिया है। इसके अलावा, पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहन और उसके चालक को भी अपनी कस्टडी में ले लिया है। थाना प्रभारी ने बताया कि पूरे घटनाक्रम की गहन जांच की जा रही है, और इस मामले में आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है। गांव में किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए पुलिस पूरी सतर्कता बरत रही है।
https://ift.tt/879TohL
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply