अमेठी जिले की इन्हौंना थाना पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के आरोपी मोहम्मद वकील की 10 लाख रुपये की संपत्ति कुर्क की है। यह कार्रवाई पड़ोसी जिले बाराबंकी में की गई है। पुलिस के अनुसार, यह संपत्ति चोरी और मादक पदार्थों के अवैध कारोबार से अर्जित की गई थी। कुर्क की गई संपत्ति में एक जमीन शामिल है, जिसकी अनुमानित कीमत करीब 10 लाख रुपये है। जांच में सामने आया कि आरोपी ने चोरी और मादक पदार्थों के अवैध लेनदेन से कमाए गए धन से यह जमीन खरीदी थी। उसने अपराध से अर्जित धन को छिपाने के लिए इसे अपने परिजनों के नाम पर दर्ज कराया था। तिलोई क्षेत्राधिकारी दिनेश कुमार मिश्र ने बताया कि हैदरगढ़, बाराबंकी निवासी मोहम्मद वकील के खिलाफ इन्हौंना थाने में गैंगस्टर एक्ट के तहत मामला दर्ज है। मोहम्मद वकील एक शातिर अपराधी है और गैंग लीडर के रूप में सक्रिय रहा है। वह अपने साथियों के साथ मिलकर आर्थिक लाभ के लिए चोरी और मादक पदार्थों के अवैध कारोबार में संलिप्त रहा है। उसके खिलाफ जिले के विभिन्न थानों में चोरी, एनडीपीएस एक्ट और गैंगस्टर एक्ट के कई मामले दर्ज हैं। पुलिस अधीक्षक अपर्णा रजत कौशिक ने कहा कि अपराध से अर्जित संपत्ति के खिलाफ यह अभियान आगे भी जारी रहेगा। उन्होंने बताया कि ऐसे मामलों में कठोर कार्रवाई की जाएगी ताकि अपराधियों के आर्थिक स्रोतों को खत्म किया जा सके।
https://ift.tt/NfZJM7x
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply