अमेठी के शुकुल बाजार स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में छात्राओं के साथ कथित मारपीट का मामला सामने आने के बाद शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया है। जिलाधिकारी संजय चौहान के निर्देश पर बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) संजय तिवारी ने मौके पर पहुंचकर पीड़ित छात्राओं और उनके परिजनों से बातचीत की। बीएसए ने तीन सदस्यीय जांच टीम का गठन किया है और विद्यालय को तीन दिन के लिए बंद करने के आदेश दिए हैं। विद्यालय की 86 छात्राओं को बीएसए ने उनके परिजनों को सूचित कर घर भेजने का निर्देश दिया। साथ ही, विद्यालय के कार्यालय में लगे डीबीआर (डिजिटल वीडियो रिकॉर्डर) को सुरक्षित मानते हुए उसका वीडियो बनवाकर सील कराया गया। सभी शिक्षिकाओं को भी परिसर से बाहर भेज दिया गया है। निर्देश दिया गया है कि डीबीआर को केवल गठित जांच टीम की मौजूदगी में ही खोला जाएगा। पीड़ित छात्रा पूजा के पिता राहुल (निवासी मकदूमपुर) ने अपनी तहरीर में बताया कि 1 दिसंबर की रात उनकी बेटी को मारपीट कर गालियां दी गईं। उन्होंने आरोप लगाया कि यह मारपीट शिक्षिका नीतू श्रीवास्तव ने की। इसके अगले दिन, यानी 2 दिसंबर को नीतू के निजी बच्चों द्वारा भी छात्राओं को मारा-पीटा गया। पिता ने बताया कि मारपीट के दौरान छात्राओं को गंभीर चोटें आईं और उनकी पढ़ाई बुरी तरह प्रभावित हो रही है। इधर, विद्यालय की प्रिंसिपल नीतू श्रीवास्तव ने इन आरोपों से इनकार किया है। उनका कहना है कि शिक्षिका अर्चना के पति की नौकरी उनके ही कार्यकाल में समाप्त की गई थी, जिससे अर्चना व्यक्तिगत भावनाओं से ग्रसित होकर उन्हें दोषी ठहरा रही हैं। उन्होंने विद्यालय में गुटबाजी किए जाने का आरोप भी लगाया। मामले की सूचना पर बीएसए संजय तिवारी, नायब तहसीलदार नम्रता मिश्रा, बीईओ हरिओम तिवारी, श्यामसुंदर श्रीवास्तव, थाना अध्यक्ष विवेक वर्मा सहित पुलिस बल और विभागीय अधिकारी मौके पर पहुंचे। उन्होंने स्थल का निरीक्षण कर स्थिति का जायजा लिया। बीएसए संजय तिवारी ने बताया कि प्राथमिक जांच में शिक्षिकाओं के बीच आपसी विवाद का मामला सामने आया है। इस संबंध में तीन सदस्यीय जांच टीम गठित की गई है, जिसमें भादर, अमेठी और शाहगढ़ के खंड शिक्षा अधिकारियों को शामिल किया गया है। जांच रिपोर्ट मिलने के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी।
https://ift.tt/lO8uc97
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply